छत्तीसगढ़ : रायपुर, 29 मई, 2019 विश्व पर्यावरण दिवस पर आगामी 5 जून को छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत क्विज प्रतियोगिता, और पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इसके अलावा संगोष्ठी का अयोजन भी किया जाएगा। इसका उद्देश्य छात्र-छात्राओं के साथ-साथ नागरिकों को पर्यावरण संरक्षण के महत्व को समझाना तथा पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता लाना है। 5 जून को नवीन विश्राम गृह में प्रातः 9ः30 बजे से विद्यालयीन व महाविद्यालयीन स्तर पर चार आयु वर्गों में पोस्टर प्रतियोगिता होगी। यह चार आयु वर्गों में होगी, जिसमें पृथक-पृथक पुरस्कार दिये जायेंगे। प्रथम आयु वर्ग में 9 वर्ष तक के बच्चे, द्वितीय आयु वर्ग में 10 से 14 वर्ष, तृतीय आयु वर्ग में 15 से 18 वर्ष तक के प्रतिभागी और चतुर्थ वर्ग मंे 19 से 22 वर्ष के प्रतिभागी भाग ले सकंेगे। इसके साथ ही महाविद्यालयीन स्तर पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें पर्यावरण से संबंधित प्रश्न पूछे जायेंगे। क्विज प्रतियोगिता में दो-दो प्रतिभागियों का एक समूह होगा। अतः प्रतिभागियों को अपने सहभागी के साथ प्रतियोगिता में भाग लेना होगा। दोनों ही प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को अपनी संस्था का पहचान पत्र एवं आयु प्रमाण-पत्र की छायाप्रतियाँ साथ लानी हांेगी। दोनों ही प्रतियोगिता में पुरस्कार स्वरूप आकर्षक नगद पुरस्कार रखे गये हैं। विजेताआंे को संध्या 4 बजे से आयोजित मुख्य कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जायेगा। रजिस्टेªशन प्रतियोगिता स्थल पर भी कराया जा सकता है। निम्न नम्बरों पर भी वाॅट्सएप एवं काॅल कर रजिस्ट्रश्ेान कराया जा सकता है, 9827936887, 8871545711 इसके अतिरिक्त फेसबुक पेज CECB Quiz Competition पर भी मैसेज कर रजिस्टेªशन कराया जा सकता है।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
- सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल
- विकास के लिए महत्वपूर्ण कारक है सुशासन : ओ.पी. चौधरी