November 22, 2024
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल
  • 6:17 pm विकास के लिए महत्वपूर्ण कारक है सुशासन : ओ.पी. चौधरी
  • 6:12 pm द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखने जायेंगे सीएम
  • 6:08 pm रायपुर नगर दक्षिण उपनिर्वाचन के लिए मतगणना 23 नवंबर को

चंद्रपुर : ऊर्जावान, संघर्षवान , जमीनी स्तर, सरल स्वभाव के विधायक रामकुमार यादव चंद्रपुर विधानसभा के विधायक हैं।  विषय है विधायक के रिपोर्ट कार्ड , आगामी चुनाव 2024 के लिए विधान सभा चंद्रपुर क्षेत्रवासियों ने कांग्रेस पार्टी से किस चेहरे को ढूंढ रहे हैं, जनता की राय जानने के लिए को लेकर जनता के बीच hns 24news की टीम पहुंची। सबसे पहले क्षेत्र के विधायक के प्रति जनता की क्या है, पसंद को लेकर चर्चा की, लोगों ने साफ तौर पर कहा कि कांग्रेस पार्टी में अगर कोई नया विश्वसनीय चेहरा आए तो मां चंद्रहासिनी स्थल चंद्रपुर विधानसभा का विकास और बेहतर हो जाता। यहां दूर-दूर से लोग चंद्रपुर आते हैं मां चंद्रहासिनी की दर्शन करने पहुंचते हैं।

वही कांग्रेस विधायक राम कुमार यादव  कि रिपोर्ट कार्ड क्षेत्रवासियों ने खोलें, बात करें तो चंद्रपुर विधानसभा वासी कांग्रेस पार्टी से नए चेहरे की तलाश कर रहे हैं। जनता का कहना है कि चंद्रपुर विधायक राम कुमार यादव ने अभी तक विकास कार्य नहीं किया, डभरा चंद्रपुर खरसिया रोड हाल में बना है। ग्रामीण क्षेत्र कलमा, बालपुर ,चंदौली के रोड की हालत खस्ता है, जिससे जनता रामकुमार यादव से काफी नाराज हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घोषणा कि है कि बाढ़ पीड़ित क्षेत्र में सामुदायिक भवन बनाया जाए , क्योंकि यह गांव महानदी किनारे बसी है। बारिश के सीजन में बाढ़ प्रभावित या क्षेत्र बाढ़ से पीड़ित है, और इस क्षेत्रवासीयों को मजबूरन रायगढ़ जिला के पुसौर का शरण लेना पड़ता है। बाढ़ प्रभावित साराडीह, काशीडीही, चंद्रपुर, महादेव पाली, चंदली कलमा, बालपुर इन क्षेत्रों में अभी तक समुदायिक भवन नही बना है, जिससे लोगों में नाराजगी है। वैसे क्षेत्र के लोगों का कहना है कि रामकुमार को नकारा नहीं, नाराज हैं,जिसके चलते नए चेहरे की तलाश रही जनता।  रामकुमार के कार्यकाल की बात करें तो गोपालपुर में शासकीय महाविद्यालय खुला और सुखदा गांव जोकि डभरा क्षेत्र में पड़ता है इस गांव में 70 साल में पहली बार हाई स्कूल खुली,जिसका फायदा बच्चों को मिलते दिख रहा है। यह भी कहा कि यह दो मत नहीं कि रामकुमार  लगातार जन समस्याओं को लेकर जनता के बीच नहीं रहा है, लोगों के साथ हमेशा नजर आते हैं

वही चंद्रपुर की बात कहे तो मां चंद्रहासिनी के नाम से चंद्रपुर को जाना जाता है जो दूर-दूर से लोग मां की दर्शन के लिए पहुँचते हैं । विधायक रामकुमार यादव से चंद्रपुरवासीयो का काफी उम्मीद है, चंद्रपुर को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित हो, यह भी एक कारण है कि क्षेत्रवासी के मन में विधायक रामकुमार यादव के प्रति नाराजगी है।

आगामी 2024 विधानसभा के लिए लोगों ने कांग्रेस पार्टी से नई चेहरा तलास लिया है जो आश्चर्यचकित  कर देनी वाली बात होगी,ऐसा नाम है जो चुनाव लड़ने को सोंच भी न हो,उनका कहना है कि अगर कांग्रेस पार्टी उस नई चेहरे को सामने लाती है तो हवे की दिशा में बदल नही ,उसका काट भाजपा के पास नहीं होगी। रामकुमार अभी भी जनता के दिल में जगह तो बनाया है लेकिन नाराजगी भी है।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT