November 25, 2024
  • 11:31 pm मुख्यमंत्री साय अब ट्रेन से भी करेंगे राज्य के विविध क्षेत्रों का दौरा
  • 5:22 pm  ई चालान से बचने युवक कर रहे बाईक के नंबर में छेड़छाड़
  • 3:26 pm अनुसूचित जनजाति समाज हमारी सांस्कृतिक धरोहर और परंपराओं का संवाहक -मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय
  • 3:14 pm मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पुलिस जवानों के साथ सुनी मन की बात
  • 3:09 pm युवाओं में राष्ट्रप्रेम एवं अनुशासन की भावना को जागृत करता है एनसीसी : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय

रायपुर : दिनांक02 जुलाई 2019 मानसून सत्र में ’बस्तर सांसद दीपक बैज’ ने ’शून्यकाल’ में मिट्टी तेल के कोटे में कटौती का मामला उठाते हुए कहा कि ’केंद्र सरकार ने इस वर्ष छत्तीसगढ़ के कोटे से मिट्टी तेल में 38 प्रतिशत कटौती की’ है। छत्तीसगढ़ वनांचल एवं आदिवासी क्षेत्र होने की वजह से मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर मिट्टी तेल की कोटा बढ़ाने की मांग की, लेकिन मोदी सरकार ने उल्टा मिट्टी तेल के कोटे पर ’38 प्रतिशत’ कटौती कर राज्य सरकार के साथ भेद भाव कर रही है।

केंद्र सरकार की दोहरी नीति’

एक तरफ भाजपा के राज्य सभा सांसद 40 हजार घरो में बिजली नही होने की बात करते है और दूसरी तरफ मिट्टी तेल कटौती कर दोहरी नीति अपना रही है।लोकसभा अध्यक्ष ने भी छत्तीसगढ़ के मिट्टी तेल के कटौती मामले को संज्ञान में लिया।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT