November 22, 2024
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल
  • 6:17 pm विकास के लिए महत्वपूर्ण कारक है सुशासन : ओ.पी. चौधरी
  • 6:12 pm द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखने जायेंगे सीएम
  • 6:08 pm रायपुर नगर दक्षिण उपनिर्वाचन के लिए मतगणना 23 नवंबर को

मोहला-मानपुर : पुलिस अधीक्षक जिला मोहला-मानपुर-अं.चौकी  वाय अक्षय कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  पुपलेश कुमार, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मानपुर  मयंक तिवारी के दिशा निर्देशन में दिनांक 19/05/2023 को ग्राम घोटियाकन्हार के डुड्डा (कहुआ) नाला में किसी अज्ञात पुरुष का शव रेत में ढ़का हुआ था। उसकी गुत्थी पुलिस ने सुलझाई।

अज्ञात मृतक पुरूष के शव को पंचानों एवं ग्रामीणों के साथ तहसीलदार और थाना औधी पुलिस द्वारा शव पंचनामा कार्यवाही किया गया। मर्ग जांच के दौरान मृतक अज्ञात पुरूष उम्र लगभग 35 से 40 वर्ष के शव का पोस्ट मार्टम कराया गया, मर्ग जांच के दौरान पंचानों को अपने ग्राम के बिरझूराम दुग्गा के होने की आशंका और परिजनों द्वारा पहचाने जाने की बात पर अज्ञात पुरूष शव के पहने हुए कपडे़ टी शर्ट एवं फूलपेन्ट के माध्यम से मृतक के पुत्र राहूल दुग्गा के द्वारा अपने पिता बिरझुराम दुग्गा पिता दानचुराम दुग्गा उम्र लगभग 40 वर्ष निवासी घोटियाकन्हार, थाना औंधी, जिला मोहला मानपुर अ. चौकी (छ.ग.) के रूप मे पहचान किया है।

मृतक के बच्चो पंकज दुग्गा, करीना दुग्गा के द्वारा बताया गया दिनांक 08.05.2023 के रात्रि में खाना खाकर सो रहे थे कि गांव के आरोपीगणों के द्वारा बिरसूराम दुग्गा, अनिल दुग्गा, मानिक राम उर्फ सुनील दुग्गा, और कुछ लोग आये और मेरे पिता जी के मुंह में रूमाल ठुसे और दोनो हाथ को पीछे से रस्सी से बांधे और गले में रस्सी फंसा कर अनिल दुग्गा और मानिक राम उर्फ सुनील दुग्गा जोर से खिचे फिर पिता जी को बाहर ले गये और मुझे और मेरी बहन करीना को घर के अंदर बंद कर बाहर से सिटकनी लगा दिये ।

बच्चो के कथन के आधार पर संदेही आरोपियो से पुछताछ किया गया पुछताछ के दौरान आरोपी सुनील दुग्गा द्वारा मृतक बिरझूराम की अपने साथियोें के साथ हत्या करना स्वीकार किया।

हत्या का कारण ग्राम पटेल एवं ग्रामीणों को मृतक द्वारा षराब पीकर मारने एवं परेषान करने और आपसी रंजीष था । जिसमें ग्राम पटेल द्वारा मृतक के परिवार के लोगो को मृतक बिरझूराम को गांव से बाहर निकालने या हत्या करने के लिये एक राय होकर योजना बनायी गयी थी।

अज्ञात षव के मर्ग जाचं के दौरान बच्चो एवं पचानों के कथन के बाद षव की पहचान कर हत्या का अपराध घटित होना पाये जाने पर थाना औंधी में अपराध क्रमांक 08/2023 धारा 302, 201,34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

सभी आरोपियो से पुछताछ कर घटना में प्रयुक्त सभी समान 01 नग फवडा, 01 नग सब्बल, 01 नग गैती, 01 रूमाल, 02 नग नायलान रस्सी को आरोपियो से विधिवत रूप से जप्त किया गया। सभी आरोपियो को न्यायिक रिमांड में भेजने हेतु प्रतिवेदन तैयार किया गया।

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक अनिल ठाकूर थाना प्रभारी मानपुर, उपनिरीक्षक रविषंकर डहरिया थाना प्रभारी कोहका, सहायक उपनिरीक्षक भूपेन्द्र ठाकूर थाना प्रभारी औंधी, प्रधान आरक्षक 893 कृष्णा यादव, प्रधान आरक्षक 1216 सोनसाय आंचला, आरक्षक 242 कमलेष कौषल एवं डीआरजी मानपुर, थाना मानपुर स्टॉफ का सहारनीय योगदान रहा हैं।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT