स्मृति पर तानाकशी, भाजपा का पलटवार* हम सोनिया को कुछ नहीं कहेंगे क्योंकि कांग्रेस जैसा हमारा चरित्र नहीं : सुंदरानी
HNS24 NEWS April 28, 2019 0 COMMENTSछत्तीसगढ़ : रायपुर कांग्रेस नेता नितिन भंसाली द्वारा अमेठी से भाजपा प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के विरुद्ध दिए गए बयान को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की हार की आशंका से व्यथित अनर्गल प्रलाप बताते हुए भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्रीचंद सुंदरानी ने कहा है कि अगर हम यही बात सोनिया गांधी के बारे में कहें तो कैसा लगेगा? उन्होंने कहा कि हम सोनिया के बारे में कुछ भी नहीं कहेंगे। क्योंकि हमारा चरित्र कांग्रेसियों जैसा नहीं है। हम मातृशक्ति का सम्मान करते हैं और कांग्रेसियों की तरह गिरावट हमारी मानसिकता में आ ही नहीं सकती। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोगों को यह अच्छी तरह अहसास हो गया है कि उनके अध्यक्ष ने अमेठी से केरल के वायनाड की राह क्यों पकड़ी। सुंदरानी ने कहा कि कांग्रेसी जानते हैं कि अमेठी की जनता द्वारा चुने जाने के बावजूद राहुल गांधी ने जनता के प्रति अपनी कोई जिम्मेदारी नहीं निभाई बल्कि स्मृति ईरानी ने जनादेश न मिलने के बाद भी अमेठी को अपने घर जैसा प्यार दिया। अमेठी की जनता को अपना परिवार माना और अमेठी के विकास के लिए इतना अधिक काम किया, जितना कांग्रेस अपने मालिकों की खानदानी सीट पर पचास साल में भी नहीं कर सकी। यही वजह है कि राहुल गांधी को अमेठी से विदा करने का मन वहां की जनता ने बना लिया है अन्यथा राहुल को ईसाई-मुस्लिम बहुल वायनाड जाने की जरूरत ही नहीं पड़ती। सुंदरानी ने कहा कि हिंदू विरोधी फर्जी जनेऊधारी ब्राह्मण को पूरे देश में कहीं भी अपने लिए सुरक्षित सीट नजर नहीं आई तो वे वायनाड भाग खड़े हुए। अमेठी की जनता तो उन्हें सबक सिखा ही देगी। कांग्रेसी अब यह चिंता करें कि रायबरेली में क्या होने वाला है, सोनिया कहां जाएंगी?