November 22, 2024
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल
  • 6:17 pm विकास के लिए महत्वपूर्ण कारक है सुशासन : ओ.पी. चौधरी
  • 6:12 pm द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखने जायेंगे सीएम
  • 6:08 pm रायपुर नगर दक्षिण उपनिर्वाचन के लिए मतगणना 23 नवंबर को

छत्तीसगढ़ : रायपुर 21अप्रेल 2019 को रायपुर लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी के प्रचार में हज़ारों लोग स्वस्फूर्त जुटे हुए है।शहर के गली-मोहल्लों,चौक-चौराहे पर ऐसे
सैकड़ों लोग आपको दिख जाएंगे जो भाजपा के नही है पर भाजपा की राष्ट्रवादी सोंच और कार्यों से प्रभावित होकर उसे जिताने के लिए प्रयास कर रहे है।
रायपुर का माहौल पूरी तरह से मोदी में नजर आ रहा है। कांग्रेस के सारे मुद्दे मोदी लहर में बहे जा रहे है। प्रचार के दौरान लोगों का मिल रहा समर्थन सुनिश्चित जीत की ओर इंगित करता है।
आज का जनसंपर्क सुनील सोनी ने प्रातः 9 बजे माना से प्रारंभ किया उसके पश्चात तराई बस्ती, महावीर चौक , देवपुरी गांधी चौक,दुर्गा पारा दुर्गा मंदिर के पास संतोषी नगर,त्रिमूर्ति मंदिर के पीछे भारत माता मंदिर मठपुरैना,बीएस यूपी कॉलोनी 1 एवं 2 बोरियाखुर्द, बाजार चौक रायपुरा, सरोना आरडीए कॉलोनी , एवम सरोना बस्ती गोठान चौक, डूमरतालाब मथुरा नगर, बंजारी नगर (डीडी नगर ),ड़गनिया साहू बस्ती, मंगल बाजार (ठाकुर प्यारेलाल वार्ड ),अमरपुरी एवम भीम नगर (सुंदर नगर वार्ड ),जगन्नाथ चौक कोटा, कबीर नगर एवम बाल्मीकि नगर अटल आवास में जनसंपर्क का समापन हुआ।
अपने जनसंपर्क में सुनील सोनी ने कहा कि मेरे महापौर रहते हुए किए गए कार्यों को जनता जनता आज भी याद कर रही है। इस गर्मी के मौसम में नगर निगम रायपुर जहां लोगों को स्वच्छ पानी प्रदान करने में असफल हो रहा है, वही लोग पुरानी बातों को याद करते हुए मुझे जीत की दुआएं दे रहे हैं। रायपुर के लोगों से मैंने स्वच्छ पेयजल का वादा किया था। जिस पर अमल करते हुए 28 पानी टंकियों का निर्माण किया गया था। मेरे कार्यकाल में शहर की प्यास 50 सालों तक के लिए बुझाने का काम किया गया परंतु आज कांग्रेस के शासनकाल में दुर्दशा बेहद दुखदाई है। लोगों को न स्वच्छ पेयजल मिल पा रहा है और ना ही मूलभूत सुविधाएं। कांग्रेस की सरकार जब नगर निगम ठीक से नहीं चला पा रही है तो यह क्या देश चला पाएंगे आजादी के 70 सालों में कांग्रेस का चाल, चरित्र और चेहरा सब दिख गया है। जनता के हितों के साथ कुठाराघात कर कांग्रेस ने देश का बड़ा नुकसान किया है।आज हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश का निर्माण कर रहे हैं। उन्होंने विश्वास जताते हुए कहा कि जनता कांग्रेस के छलावे में नहीं आएगी और कमल चुनाव चिन्ह में वोट देकर भाजपा को जिताएगी। वरिष्ठ भाजपा नेता अंजय शुक्ला, महिला मोर्चा प्रदेश महामंत्री मीनल मीनल चौबे,दीनबंधु ठाकुर, मृत्युंजय दुबे,आशु चंद्रवंशी,लीलाधर चंद्राकर,संजय ठाकुर,राजू सेन,अरुण विश्वकर्मा,सुमन सिंह,दिलीप यदु, तरल सोलंकी आदि उपस्थित थे।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT