छत्तीसगढ़ में भाजपा का खाता नहीं खुलेगा, 11 लोकसभा सीटों में कांग्रेस की जीत ऐतिहासिक मतों से होगी : धनंजय
HNS24 NEWS April 21, 2019 0 COMMENTSछत्तीसगढ़ : रायपुर 21 अप्रैल 2019 छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा का खाता नही खुलेगा। 11 लोकसभा सीटों में कांग्रेस के प्रत्याशियों की ऐतिहासिक जीत होगी। भाजपा के छत्तीसगढ़ प्रभारी अनिल जैन का आज आखिरी प्रेस कॉन्फ्रेंस है, इसके बाद भाजपा के नेताओं को छत्तीसगढ़ आकर झूठ बोलने का मौका नहीं मिलेगा। भाजपा सर्वाधिक झूठ बोलने वाली पार्टी है। मोदी-शाह की जोड़ी ने राजनीति की सुचिता को खत्म किया है। जनता भाजपा पर भरोसा नहीं करती है। गिरगिट की तरह रंग बदलने वाले भाजपा नेताओं के बयान का स्तर दिन-ब-दिन गिरा है। राम मंदिर निर्माण धारा 370, 35A भाजपा घोषणा पत्र का हिस्सा ही रहेगा। भाजपा नेता 60 महीने की मोदी सरकार की उपलब्धि बताने में नाकाम रहे हैं। आजादी के बाद जितने भी प्रधानमंत्री हुए हैं उन सब की कोई न कोई उपलब्धि है। मोदी पहले प्रधानमंत्री हैं जिनकी कोई भी उपलब्धि नहीं है। जनता ने जब-जब भाजपा पर भरोसा किया, तब-तब जनता को भाजपा ने धोखा दिया है। कांग्रेस शासनकाल में बने कल कारखानों, सरकारी उपक्रमों को भाजपा सरकारों ने बेचने का काम किया है। पूर्व पीएम अटल बिहारी की सरकार ने बाल्को पेट्रोकेमिकल लिमिटेड विदेश संचार निगम सहित कई ऐसे कंपनियां जो देशहित में काम कर रही थी उनको मूल लागत से भी कम कीमत में बेच दिया गया। वहीं 60 महिने की मोदी सरकार ने देश के ऐतिहासिक धरोहर लालकिला सहित पांच बड़े एयरपोर्ट को निजी हाथों में सौंप दिया और आने वाले समय में 35 से अधिक सरकारी कंपनियों को बेचने के लिए नीति तय करके रखी हुई है। जिसमें सरकार ने पहले से ही रणनीतिक बिक्री के लिए लगभग 35-सीपीएसई की पहचान की है। इनमें एयर इंडिया, पवन हंस, बीईएमएल, स्कूटर्स इंडिया, भारत पंप कंप्रेशर्स, और प्रमुख इस्पात कंपनी-‘सेल’ की भद्रावती, सलेम और दुर्गापुर इकाइयां शामिल हैं। जिन अन्य सीपीएसई के एकमुश्त बिक्री के लिए मंजूरी दी गई है, उसमें हिंदुस्तान फ्लोरोकार्बन, हिंदुस्तान न्यूजप्रिंट, एचएलएल लाइफ केयर, सेंट्रल इलेक्ट्रॉनिक्स, ब्रिज एंड रूफ इंडिया, एनएमडीसी का नागरनार इस्पात संयंत्र और सीमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया और आईटीडीसी की इकाइयां शामिल हैं।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
- सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल