November 22, 2024
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल
  • 6:17 pm विकास के लिए महत्वपूर्ण कारक है सुशासन : ओ.पी. चौधरी
  • 6:12 pm द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखने जायेंगे सीएम
  • 6:08 pm रायपुर नगर दक्षिण उपनिर्वाचन के लिए मतगणना 23 नवंबर को

रायपुर : शटर उठाकर चोरी करने वाले दो शातिर चोर मोहला पुलिस के गिरफ्त में  आरोपियों के कब्जे से चोरी की भत्ता रकम 416791/- रूपये 100% की गई बरामद।

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 23.12.2022 की रात्रि में ग्राम विजयपुर के अलग-अलग दुकानों में चोरी होने की रिपोर्ट पर धारा सुंदर का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रार्थी संजय खण्डेलवाल पिता बालासहाय ग्राम मोहला थाना मोहला का दुकान ग्राम विजयपुर के मेन रोड में स्थित किराना दुकान में अंदर घुसकर काउण्टर में रखे 100-100 रुपये का 40 नीट, 10-10 रूपये के 100 नोट एवं सिक्के 11,000/-रूपये को ये दोनों चोरी किये है। प्रार्थी महेश पाण्डेय पिता संतोष पाण्डेय ग्राम मोहला थाना मोहला का साई कृषि केन्द्र दुकान आम विजयपुर में अंदर घुसकर गल्ला में रखे 200 रु एवं 100 के नोट कुल 2,000/- रू को चोरी किये है कि रिपोर्ट पर धारा 457380 भादवि का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। अपराध को गंभीरता से देखते हुए पुलिस अधीक्षक मोहला मानपुर-अॅ चौकी  बाप अक्षय कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मानपुर  पुपलेश कुमार, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अर्जुन कुरें वो मार्ग दर्शन में निरीक्षक कपिलदेव चंद्रा एवं सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक कमलेश बंजारे के कुशल नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपी का पतासाजी हेतु लगाया गया था। पता तलाश के दौरान मुखबीर की सूचना के आधार पर संदेही मनीष कुमार पिता राधेश्याम उम्र 23 साल जाति गोंड झिकादीला थाना दल्लीराजहरा जिला बालोद एवं अवधेश हुई पिता उमेन्द्र सिंह उम्र 30 साल किन कुरूभाट याना मंगचुआ जिला बालोद का पता तलाश हेतु धाना महिला स्टाफ एवं सायबर टीम को को रवाना किया गया। उक्त दोनों आरोपियों को आम गगहन से आरोपी मनीष के घर से चेराबंदी कर पकड़ा गया व प्रारंभिक पूछताछ उपरांत टीन उक्त दोनों आरोपियों को लेकर थाना मोहला आयी। पूछताछ पर दिनांक 20. 12-2022 को रात में अवधेश हुई अपने दोस्त मनीष को फोन कर ग्राम मोहला में मिलने बोला फिर मनीष ग्राम गगहा से अपने मोटर सायकल ये ग्राम मोहला आया। ग्राम मोहला के होटल में ये दोनों खाना खाते कस्त चोरी करने का प्लान बनाये और रात में दिनांक 20.12.2022 के रात्रि लगभग 11.00 बजे ग्राम विजयपुर के अलग-अलग तीन दुकानों से एक जोड़ी झुमका, चैन वजन 12:440 मिली ग्राम कीमती 62,200/रू सोने का पेंडल, पट्टी 26220 मिमी ग्राम कीमती 1 लाख 31 हजार 1 सौ रुपये, सोने का हार रस्सी सहित 13.380 मिली ग्राम कीमती 66900 रूपये, सोने का दोरला माला सहित 12:340 मिली ग्राम 61700 / स्वपये, चांदी का पायत 178. 180 मिली ग्राम कीमती 11581 रूपये जुमला कीमती 333481 रूपये नोट एवं सिक्का सहित नगदी रकम 28,810 रूपये तथा ग्राम औधी से चोरी किये 500 रूपये के बण्डल 50000/- रुपये में से 35,000/-रुपये का मोटर सायकल कारीया जो मनीष रखता था एवं 11500/- रुपये का एक मोबाईल खरीदा जिसे अवधेश रखता था। ग्राम सीतागांव के दुकान में 01 नग स्मार्ट फोन एवं नगदी रकम 8000/- रूपये चोरी किया। चोरी किये फोन को अवधेश अपने पास रखा है। एवं नगदी रकम 8000/- रूपये की मनीष अपने पास रखना बताया जुमला रकम 416791/- रूपये को आरोपियों 11,000 सिखों के साथ जप्त किया गया है। आरोपी मनीष कुमार पिता राधेश्याम उम्र 23 साल जाति गोंड झिकाटोला थाना दल्लीराजहरा जिला बालोद एवं अवधेश हुर्रे पिता हमेन्द्र सिंह उम्र 30 साल साकिन कुमार थाना मंगचुआ जिला बालोद को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जाता है। आरोपी को पकड़ने में थाना मोहला पुलिस व सायबर टीम का विशेष योगदान रहा।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT