November 22, 2024
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल
  • 6:17 pm विकास के लिए महत्वपूर्ण कारक है सुशासन : ओ.पी. चौधरी
  • 6:12 pm द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखने जायेंगे सीएम
  • 6:08 pm रायपुर नगर दक्षिण उपनिर्वाचन के लिए मतगणना 23 नवंबर को
  • 6:00 pm आरंग में भाजपा का दीपावली मिलन समारोह आज

छत्तीसगढ़ : रायपुर 23 अप्रैल 2019 को प्रस्तावित लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने आज रायपुर लोकसभा क्षेत्र के लिए अपना घोषणापत्र जारी कर दिया घोषणा पत्र जारी करते हुए कांग्रेस के दिग्गज नेता सत्यनारायण शर्मा एवं मंत्री शिव डहरिया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का लक्ष्य होगा कि पर्यावरण के अनुकूल ऐसे उद्योग रायपुर लोकसभा के विभिन्न क्षेत्र में लगाएं जिसमें आईटी एवं तकनीकी उद्योग की स्थापना हेतु आवश्यक उपाय किए जा सके जिससे युवाओं एवं महिला उद्यमियों को विशेष अवसर प्रदान किए जा सकें इसके साथ ही भाटापारा बलौदा बाजार धरसीवा अभनपुर के अधिकांश किसान सिंचाई सुविधाओं के अभाव में बरसात पर ही निर्भर है कांग्रेस पार्टी किसानों को कृषि क्षेत्र का रकबा बढ़ाने के लिए विशेष कार्य योजना तैयार करेगी.

पेयजल के विषय में बात करते हुए उन्होंने कहा कि स्वच्छ पेयजल आपूर्ति हेतु वर्षो से लंबित योजनाओं को गति दे कर पूर्ण करना कांग्रेस पार्टी का लक्ष्य होगा इसके साथ ही महिला सशक्तिकरण हेतु महिला स्व सहायता समूह को आंध्र एवं उत्तर पूर्व के प्रदेशों के तर्ज पर प्रशिक्षित करने तथा उन्हें रोजगार के बड़े अवसर उपलब्ध कराना भी कांग्रेस पार्टी का लक्ष्य होगा.

इसके साथ ही कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि अन्य समस्याएं दिन में यातायात हाउसिंग श्रमिकों की समस्याएं व्यवसाय एवं कारोबार पर्यावरण रोजगार मेट्रो रेल एवं सबसे मुख्य स्वास्थ्य सेवाओं पर विशेष तौर पर फोकस किया जाएगा।

पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर कहा कि स्काई वाक को लेकर एक कमेटी बनाई गई है, उसके बाद उस बार आगे सोचेंगे।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT