खारून नदी में लापता युवक की मिली लाश, दोस्तों के साथ गया था नहाने
HNS24 NEWS October 5, 2022 0 COMMENTSरायपुर : राजधानी रायपुर के समीप खारुन नदी के बेंद्री डैम में डूबे युवक का शव बरामद हो गया है. मंगलवार दोपहर को युवक अपने दोस्तो के साथ नहाने गया था. गहरे पानी में उतरने के बाद युवक डूब गया था. उसके साथियों ने उसकी तलाश की, लेकिन नहीं मिल पाया. वहीं आज सुबह उसे तलाशने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया, जहां बड़ी मशक्कत के बाद SDRF की टीम ने खारुन नदी में डूबे युवक के शव को बरामद करने में कामयाबी हासिल की है.
कैसे डूबा
राजधानी रायपुर के उरला थाना क्षेत्र स्थित खारुन नदी के बेंद्री डैम में युवक डूब गया था. बताया जा रहा है कि 4 दोस्तों साथ नाबालिग रंजीत डैम में नहाने गया था. गहरे पानी में जाने की वजह से वह डूब गया था. उसके दोस्तों ने उसे डूबते हुए भी देखें, लेकिन उसकी मदद नहीं कर पाए. क्योंकि रंजीत गहरे पानी में चला गया था.
शाम को पिता को मिली सूचना
रंजीत के डूबने के बाद उसके तीनों साथी घर लौट आए. मोहल्लेवालों ने जब पूछा कि रंजीत कहां है तब इसकी जानकारी साथियों ने दी. उसके बाद शाम लगभग 5 बजे लोगों ने उसके पिता को लापता होने की सूचना दी. इसके बाद पुलिस के साथ मोहल्लेवासियों ने नदी में रंजीत की तलाश की, लेकिन वह नहीं मिल पाया. जिसके बाद बुधवार को एसडीआरएफ की टीम के रेस्क्यू में रंजीत की बॉडी बरामद की गई.
क्या कहते हैं अफसर
इस मामले को लेकर उरला थाना प्रभारी सुरेश ध्रुव ने बताया कि रंजीत नामक युवक के नदी में डूबने की सूचना मिली थी. रेस्क्यू अभियान चलाया गया. आज सुबह उसकी बॉडी बरामद की गई है. पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- भाजपा सरकार किसानों से पूरा धान नहीं खरीदना चाह रही : भूपेश बघेल पूर्व मुख्यमंत्री
- 24वें राष्ट्रीय वनवासी क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन 27 से 31 दिसंबर तक
- कृषि अनुसांधान केन्द्र किसानों को वैज्ञानिक पद्धतियों से जोड़ते हुए उनकी आय बढ़ाने में मदद करेगा-उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा
- छत्तीसगढ़ में शुरू होगी ‘‘मुख्यमंत्री गुड गवर्नेंस फेलो योजना’’ *गुड गवर्नेंस रीजनल कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री श्री साय ने की घोषणा* *छत्तीसगढ़ के मूलनिवासी छात्रों के लिए पब्लिक पॉलिसी एण्ड गवर्नेस में मास्टर पाठ्यक्रम होगा शुरू
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण