November 22, 2024
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल

रायपुर : ईडी ने नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को आज पेश होने का समन भेजा है। इससे पहले अस्पताल में भर्ती होने के कारण सोनिया गांधी को पेशी से छूट मिली थी, कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर जांच एजेंसी के दुरुपयोग का आरोप लगाकर विरोध प्रदर्शन कर केंद्र सरकार पर हमला बोला है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मंत्री शिव कुमार डहरिया, मंत्री अमरजीत भगत, मंत्री कवासी लखमा  सहित कई विधायक  भी  इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए थे।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंच से केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर गरजे कहा कहा कका अभी जिंदा है,प्रदेश भर से कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता इस आंदोलन में शामिल हुए थे। जोश , उत्साह और,मजबूती के साथ कांग्रेस के सभी करकर्ताओं ने सीएम भूपेश बघेल के आवाज से आवाज मिलाकर केंद्र के खिलाफ जमकर नारे बाजी की।

सीएम भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा काग्रेस  ने देश मे अपराध रोकने सीआईडी, ईडी सहित कई संस्थाई बनाई गई। सावन के अंधो को हरा हरा नज़र आ रहा है। दिल्ली के लोगों को केवल कुछ लोगों का अपराध ही दिखता है बाकियों का अपराध नहीं दिखता। ईडी बताए कि देश के किस थाने में राहुल और सोनिया गांधी के खिलाफ मामला दर्ज है,  जिस कमरे में पूछताछ की जा रही है उसे मीडिया के सामने लाया जाए।

सीएम ने ईडी अफसरों को संदेश में कहा निष्पक्ष कार्यवाही हो

सीएम ने कहा ईडी वालों ने अगर माँ का दूध पिया है तो लगाए कैमरा ओर देश को बताए, देश जानना चाहता है। पूर्व cm रमन सिंह, बेटे अभिषेक सिंह, पत्नी मीणा सिंह सभी ने 6 हज़ार करोड़ रुपये चिटफंड कंपनियों से लुटवाया गया है, मनीलांड्रिंग हुई है हिम्मत तो इसकी जांच करे ईडी। ईडी नहीं बताएगी तो कौन बताएगा।

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह पर निशाना साधा

सीएम भूपेश बघेल ने पूर्व मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा नान घोटाले की जांच ईडी कर रही है, जिसमे cm सर और cm मैडम का नाम है, कौन है यह कब बताएगी ईडी! छत्तीसगढ़ में उड़िया से ट्रक में गांजा आ रहा है करे जांच।

नियम ये कहता है कि जब एफआईआर होगी tb बुलाया जाता है पर ऐसा नहीं हुआ।यदि भाजपा में हिम्मत है और ed वाले अपनी मां का दूध पिए है तो फिर जहां सोनिया जी से पूछताछ हो रही है वहां कैमरा लगाया जाएं ताकि क्या बातचीत हो रही है वो सभी देख सकें।

सीएम ने कहा रायपुर में ed आईटी वाले लोग गली-गली घूम रहे हैं घूमो जहां अपराध हो रहा उनके खिलाफ कार्यवाई करो लेकिन एक बात बताओ *रमन सिंह के बेटा अभिषेक सिंह जिनका नाम पनामा पेपर मामले में आया क्या हुआ उसका चिटफंड कंपनी वालो ने जो लूट मचाई उसका क्या हुआ।वो सब पैसे कहां है ये ed नहीं बताएगी तो कौन बतायेगा ed में हिम्मत है तो बताए ।नान घोटाले में सीएम सर और सीएम मैडम कौन है ये भी बता दो ईडी वालों ।

सीएम भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा जहां-जहां सरकार बन गई अब वहां ed नहीं जायेगी अब वो महाराष्ट्र नहीं जाएंगे वहां अब गांजा नहीं पकड़ेंगे,मैं बताता हूं ओडिशा से यहां आता है गांजा जाओ पकड़ो नहीं पकड़ेंगे क्योंकि वहां इनके समर्थन वाली सरकार है ।

सीएम ने कहा सोनिया गांधी आयरन लेडी इंदिरा गांधी की बहु है उनको डराने की कोशिश मत करो । हम लोग गांधीवादी है चड्डी वाले हिंसक नहीं है । जैसे श्रीलंका वाले झोला उठा के चल दिए यहां वाले भी कब झोला उठा के चल देगा पता नहीं ।
सीएम भूपेश बघेल ने कहा मेरा ed वालो से बस यही कहना है कि थोड़ा भाजपा शासित राज्य में भी छापा मार के देख लें ।

भाजपा अब अकेली हो गई है इसलिए उनका साथ आईटी ed और अन्य केंद्रीय एजेंसी दे रही है ।

सीएम भूपेश बघेल ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा हमने जब कुछ गलत नहीं किया तो फिर नेशनल हेराल्ड में मनी लॉन्ड्रिंग का केस कैसे बना मैं ईडी के अधिकारियों से कहना चाहता हूं कि वह घर जाएं और अपने बीवी बच्चे से नजर मिलाए और सच का सामना करें छत्तीसगढ़ में रमन सिंह और उसके बेटे ने पनामा पेपर में गड़बड़ी की है उसकी जांच क्यों नहीं करते f.i.r. क्यों नहीं करते यहां लाखों करोड़ों लोगों का पैसा चिटफंड कंपनी में जमा है हजारों करोड़ों रुपए की मनी लॉन्ड्रिंग हुई है उसकी जांच कब करेंगे।

छत्तीसगढ़ में आखिर जांच क्यों नहीं होती हिम्मत है तो जांच करके बताएं लेकिन वह जांच नहीं होगी क्योंकि भारतीय जनता पार्टी के लोगों से जुड़े हुए लोग हैं ।

सोनिया गांधी जी एक ऐसी महिला है जिन्होंने प्रधानमंत्री के पद को दो-दो बार ठुकराया और 90 करोड रुपए की राशि के लिए मनी लॉन्ड्रिंग जैसी बात कहना गलत है उसमें आप अपराधियों ने बना रहे हैं यह तो घटिया राजनीति है यह अधिकारी लोगों के जमीर को भी मैं जगाना चाहता हूं क्या आप इसीलिए नौकरी कर रहे हैं क्या किसी एक दल को लाभ पहुंचाने के लिए दूसरे दल के लोगों को बदनाम करने के लिए पार्टी को बदनाम करने के लिए आप नौकरी कर रहे, मैं इनकी आत्मा को जगाना चाहता हूं , आत्म चिंतन करें फिर कार्रवाई करें कि वह सही कर रहे हैं या नहीं कर रहे हैं। भाजपा शासित राज्यों में वे कार्यवाई क्यों नहीं करते हैं। छत्तीसगढ़ में पूर्व मंत्री डॉक्टर रमन सिंह और उनके बेटे ने पनामा में गड़बड़ी की है एफआईआर हुई क्यों कार्यवाई नहीं करते , नान घोटाले में ईडी क्यो करवाई नही कर रही।

जब यह इतने सच्चे बन रहे हैं तो नान घोटालों में इनका नाम है तो फिर ईडी दफ्तर में जा करके बता दें। विधानसभा का सत्र चल रहा है आज राजधानी में कार्यक्रम था कल सभी जिलों में प्रदर्शन होगा।

महाराष्ट्र में अब सरकार बदल गई है अब वहां नहीं जाएंगे 5 ग्राम गांजा पकड़ने ।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT