November 22, 2024
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल

छत्तीसगढ़ : बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सिंधरी लख राम में कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास के सहयोगियों द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह पंच सरपंच जनप्रतिनिधि सम्मेलन एवं विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ साथ जनसैलाब उमड़ पड़ा इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोकसभा प्रत्याशी श्री अटल श्रीवास्तव की धर्मपत्नी श्रीमती नीतू अटल श्रीवास्तव रही विशिष्ट अतिथि के रूप में अटल श्रीवास्तव जी के अनुज समाजसेवी अजय श्रीवास्तव प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव श्री महेश दुबे टाटा तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता बिलासपुर जिले की कांग्रेस नेता तथा मार्गदर्शक जिला पंचायत सदस्य क्रमांक 3 सभापति जनपद पंचायत ब्लॉक श्री त्रिलोक श्रीवास थे इस अवसर पर उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए श्री त्रिलोक श्रीवास ने कहा कि अटल श्रीवास्तव लोगों के लिए कोई अनजाना नाम नहीं है बिलासपुर शहर और जिले के हितों के लिए विगत 25 वर्षों से भी ज्यादा लोगों के बीच संघर्ष एक युवा इंजीनियर है पूरा जीवन उन्होंने जनमानस के संघर्ष लगाया है राहुल जी ने भूपेश जी ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने युवा संघर्षशील अटल श्रीवास्तव को प्रत्याशी बनाकर एक एक संघर्षशील कार्यकर्ता का मान बढ़ाया है ने कहा कि स्वाभिमानी व्यक्ति हैं उन्हें मान सम्मान चाहिए और कार्य करने का अवसर चाहिए दोनों चीजें कांग्रेस पार्टी ने उन्हें लोकसभा प्रभारी बेलतरा छेत्र बना कर दिया है वह अपने साथियों सहित संकल्प लेते हैं कि लोकसभा उम्मीदवार अटल श्रीवास्तव को भारी मतों से विजई बनाएंगे इस अवसर पर विधानसभा क्षेत्र के 130 गांव और 250 से आए हुए हजारों कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया कहा कि इस भरी गर्मी में 5 घंटे से ज्यादा समय से आप लोग बैठे हैं यह आप लोगों का मेहनत कांग्रेस के प्रति भूपेश बघेल के प्रति वास्तव प्यार है कार्यक्रम को प्रदेश सचिव महेश दुबे ने भी संबोधित किया एवं कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती श्रीवास्तव ने कहा कि क्योंकि क्रम में थोड़ा विलंब होने के कारण लोकसभा प्रत्याशी नहीं पहुंच पाए परंतु शीघ्र ही आप सभी के बीच में आएंगे और नीतू श्रीवास्तव ने कहा कि आज एकादशी का व्रत है आज एकादशी के दिन में आपकी बहू आपकी बेटी आपसे आपके बेटे आपके भाई आपके भैया क लिए आशीर्वाद मांगती हूं कि आप अटल श्रीवास्तव को आशीर्वाद दें कि वह बिलासपुर की आवाज बिलासपुर के हितों के लिए दिल्ली में आवाज उठा सके इस कार्यक्रम में इस कार्यक्रम में बेलतरा विधानसभा की छह से सात हजार से ज्यादा उपस्थिति दर्ज कराया इस कार्यक्रम के बहाने त्रिलोक श्रीवास ने अपने जमीनी ताकत का एहसास कांग्रेस के आलाकमान नेताओं को कराया इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से श्री संजय मिश्रा प्रकाश कमल सेन मुकेश कोसले राम अवतार भार्गव सूर्य प्रकाश भोसले गुन्नू साहू रामखेलावन अनुरागी राधेश्याम तंबोली बुधराम जयसवाल रमेश शिकारी पवन सिंह दादू लश्कर तो सेलिब्रिटी प्रणव साहू मोहसीन खान गणेश वर्मा राहुल गौरव कौशल श्रीवास्तव धनक घासीराम बंजारे शक्ति भारद्वाज अमेरिका जुगनू कौशिक इस्माइल खान वासुदेव तिवारी दादू शिकारी रमेश शिकारी सरपंच पंचराम संडे अविनाश रामप्रसाद तरस यादव अधिवक्ता नरेंद्र चंदेल डॉक्टर नरेंद्र शर्मा अरविंद शर्मा छोटे वर्मा रामेश्वर केसरी महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अंजू सोनी संजय माथुर क्रांति माथुर मोहन कोसले बृजेश यादव मनोज यादव मोहन पुरुषोत्तम भार्गव राहुल शिवा फूलचंद सारथी आशु बाबा रामदेव राम लखन जायसवाल कृष्णा सिंह पवन सोठे कांता वर्मा संतोष खांडेकर शिव रामदास शत्रुघन निषाद राम अवतार सूर्यवंशी संतोष यादव विजेंद्र साहू मणि वर्मा राम चरण कश्यप रमेश साहू लक्ष्मी सूर्यवंशी रवि श्रीवास राजेश टकले गौरी शंकर भार्गव संदीप कमल सिंह सरपंच राम अवतार सिंह सरपंच धनी राम सरपंच राजकुमार भारद्वाज सुशीला टंडन दीपक यादव मंदाकिनी सार्थी दिनेश ठाकुर नेहरू प्रधान गायत्री कश्यप मनीष सोनवानी धनंजय सूर्यवंशी चंद्र प्रकाश केसवानी कैलाश कस्तूरिया संतोष साहू डॉ संजीव बनर्जी योगेश कमल सुजीत लश्कर क्षत्रिय करतार सिंह ओम प्रकाश व्यास काली शिवाय ओम शिवाय नमः शिवाय लक्ष्मी श्रीवास्तव इंद्रजीत नरेंद्र सिंह नरेंद्र सिंह वासु प्रशांत तिवारी राहुल सुमन गढ़वाल धर्मेंद्र सोनी भागवत सोनी पुरुषोत्तम चंद्राकर तुकाराम चंद्राकर डॉ रामचरण रह गई राम किशोर सूर्यवंशी रज्जू कमल राम कुमार कमल सेन अभिषेक अफजल खान टीकम सिंह पुष्पेंद्र पांडे गोलू सोनवानी. राकेश चौहान सुनील यादव हर्ष यादव राजा ठाकुर चिंटू यादव प्रमोद साहू मनोज कस्तूरिया विजय सोनवानी महादेव सूर्यवंशी गंगा क्रांति कर मकसूदन साहू कन्हैया साहू दया मेहर सरपंच कैलाश सहित 6000 से ज्यादा कांग्रेस जन और क्षेत्रीय कार्यकर्ता उपस्थित थे

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT