छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के बीच हुई क्रिकेट प्रतियोगिता,पामेड़ द्वितीय
HNS24 NEWS April 1, 2019 0 COMMENTSछत्तीसगढ़ : जिला बीजापुर थाना पामेड़ और स्टार क्रिकेट क्लब पामेड़ के सौजन्य से बीजापुर जिले के सबसे दूरस्थ क्षेत्र और सबसे अधिक नक्सल प्रभावित क्षेत्र में पिछले 10 दिनों से लगातार चौके छक्के और विकेट की बारिश हो रही थी जहां इस टी 10 क्रिकेट प्रतियोगिता को 22 मार्च से शुरू किया गया था जो आज समापन समारोह हुआ टी 10 क्रिकेट प्रतियोगिता में कुल 32 टीमों में ने भाग लिया था जिसमें छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के टीमों ने भाग लिया था धरमावर म , टेकलर, मुसलेर, चेरामांगी, पामेड़, थाना पामेड़ , एसटीएफ , ऊसुर, आवापल्ली, तिम्मपुर, इलमिडी, चेरला, लक्ष्मीनग रम, बनरेव, कोत्तपल्ली, कलिवरू, पेद्दा मुसले र , लक्ष्मी कॉलोनी, वेंकाटापुर, वारंगल, लिंगापुर , एतुरनगरम के खिलाड़ियों के बीच हुई भिड़ंत में एसटीएफ और बनरेव की टीम फाइनल में जगह बनाई एसटीएफ की टीम 124 रनों का पीछा करते मात्र 74 रन ही बना सकी बनरेव की टीम को प्रथम पुरस्कार 20 हजार रुपए एवम् ट्राफी दिया गया एवम् एसटीएफ पामेड़ को द्वितीय पुरस्कार 10 हजार रुपए एवम् ट्राफी दिया गया , टी 10 के इस प्रतियोगिता में मैन ऑफ दी सीरीज एसटीएफ के दीपक साहनी जो सीरीज में 10 विकेट लेकर 44 रन बनाए थे ,बेस्ट बैट्समैन बनरेव के विनोद 11 टीम के खिलाड़ी वेकतेश को दिया गया जो सीरीज में कुल 139 रन बनाए जिसमें सबसे फास्ट फिफ्टी का भी रेका ड बनाया 21 बाल में 50 रन बनाए , बेस्ट बालर, बेस्ट कीपर, बेस्ट फिल्डर, हैट्रिक सिक्स, हैट्रिक विकेट, प्रथम मेडन ओवर, फायनल फर्स्ट बाल विकेट सिक्स, बेस्ट आलराउंड परफार्मेंस, बेस्ट फेयर प्ले , सबसे लंबा छक्का जैसे कई इनाम वितरण सभी को ट्राफी और नगद पुरस्कार प्रदाय किए गए बेस्ट दर्शकों को टी शर्ट इनाम से रूप में दिया गया , क्रिकेट किट का वितरण धर्मावर म के टीम, पोटाकेबिन के टीम ,पामेड़ के टीम को दिया गया इस प्रतियोगिता के समापन समारोह में जनपद सदस्य रानी सिनू बिरा बोईना और पामेड़ सरपंच जल्दी ही बलिवाल के प्रतियोगिता बीजापुर पुलिस को कराने की बात कही जिसमें उनका विशेष सहयोग रहेगा बीजापुर पुलिस को धन्यवाद दिया है जिसके कारण पाहिली पामेड़ में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन हो सका । इस क्रिकेट प्रतियोगिता को संपन्न कराने में उ नि हृदय पटेल , उप निरीक्षक भास्कर शर्मा , सी सी यादराम बघेल, जनपद सदस्य रानी सिनू बिरा बोईना , रमेश चेरपा पामेड़ सरपंच, टी सतीश, धीरज महोबिया ,राजेश पटेल, बी सतीश, एवम् समस्त पामेड़ ग्रामवासियों का विशेष सहयोग रहा इनके विशेष सहयोग से सफलता पूर्वक यह प्रतियोगिता शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न हो सका।