छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए भूपेश सरकार के पास नहीं है फूटी कौड़ी और लखीमपुर खीरी किसानों को बांट रहे 50-50 लाख रुपए : सुनील सोनी
HNS24 NEWS October 6, 2021 0 COMMENTSरायपुर : सांसद सुनील सोनी ने प्रदेश सरकार पर तंज कसते हुए कहा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उत्तर प्रदेश में जाकर नेतागिरी कर रहे, वहां पर लखनऊ के अंदर धरने में बैठ रहे हैं, वहां के किसानों को 50 – 50 लाख रुपया देने की घोषणा कर रहे हैं, और यहां छत्तीसगढ़ में कवर्धा जल रहा है , कर्फ्यू लगा है उसकी चिंता उन्हें नहीं है।
छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए भूपेश सरकार के पास नहीं है फूटी कौड़ी और लखीमपुर खीरी किसानों को बांट रहे 50 – 50 लाख रुपए
सांसद सुनील सोनी ने प्रदेश सरकार पर उठाया सवाल कहा बस्तर में आदिवासी भाई लोगों की मृत्यु हो गई उनको पैसा देने के लिए सरकार के पास पैसे नहीं, सैकड़ों किसानों की मृत्यु हुई उसमें ₹1 देने के लिए पैसा नहीं है लेकिन उत्तर प्रदेश में जाकर उनके लिए 50 – 50 लाख रुपए देने के लिए उनके पास पैसा है, खजाना खोल दिए हैं। सोनी ने कहा कुल मिलाकर भूपेश बघेल को छत्तीसगढ़ के जनता ने मुख्यमंत्री बनाया है,उस जनता को अपमानित करने का काम कर रहे हैं और छत्तीसगढ़ को छोड़कर गांधी परिवार के मुख्यमंत्री हो गए हैं इस बात को आने वाले समय में उनको सबक सिखाएगी और उनको हिसाब पूछेगी कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने जब उनके लिए मुवाबजा देने की घोषणा कर दी तो मुख्यमंत्री बघेल जाकर वहां छत्तीसगढ़ के पैसे को देना और वहां नेतागिरी करना यह अपने आप में छत्तीसगढ़ के साथ में जो व्यवहार किया है वह अपराध है और अपराध की सजा जनता अदालत में उन्हें देगी।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
- सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल