रायपुर : भरे गर्मी में रेलवे पुलिस द्वारा चला जा रहा जनजागरूकता अभियान। रायपुर के 44 डिग्री की गर्मी में लोगों को जागरूक करने के लिए मंदिर हसौद के चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक तरुणा साहू एवं बल द्वारा अभियान चलाया गया । लोगों को रेलवे क्रॉसिंग के नियम की समझाइश दी गई है रेलवे क्रॉसिंग के नियम बताया गया ।
रेसुब चौकी मंदिर हसौद द्वारा सेक्शन में होने वाली CRO/MRO, स्टोन पेल्टिंग एवम समपार फाटक को तोड़ने के सम्बंध घटित घटनाओं की रोकथाम हेतु चलाये गए जागरूकता अभियान के सम्बंध में!
,
आज दिनांक14.05.2022 को रेलवे सुरक्षा बल चौकी मंदिर हसौद के चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक तरुणा साहू एवं बल सदस्यों के द्वारा सेरीखेडी समपार फाटक Rv 12 km no 12 /1_3के गेटमैन कन्हैया लाल के साथ समन्वय कर उक्त क्षेत्राधिकार में होने वाली CRO (कैटल रन ओवर ) एवं MRO(मेन रन ओवर), स्टोन पेल्टिंग एवं समपार फाटक को वाहन चालको द्वारा तोड़ने की घटनाओं को रोकने के लिए * मंदिर हसौद क्षेत्राधिकार की महिलाओ बच्चों व आमजन को समझाइश दिया गया!।
रेलवे सुरक्षा बल की महिला अधिकारी सब इंस्पेक्टर तरुण साहू के द्वारा श्री खेड़ी गांव की महिलाओं और बच्चों और बड़ों को बंद हुए संपर्क फाटक को खोलने और क्रॉस करने से होने वाले नुकसान और क्राइम के बारे में रेलवे एक्ट 160b और मन रन ओवर कटले रन ओवर के बारे भी बताया गया और इस गर्मी के मौसम में लोगों को पूरी ग्राम वासियों के साथ अभियान में शामिल किया गया।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
- सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल