November 22, 2024
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल

छत्तीसगढ़ : रायपुर  दिनांक 26.03.2019 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की कुछ लोग थाना आजाद चैक क्षेत्रांतर्गत रामसागरपारा में आई.पी.एल. 2019 के 20-20 क्रिकेट चेन्नई सुपर किंग्स वर्सेस देलही कैपिटल्स के मैच में क्रिकेट सट्टा खिला रहे हैं कि सूचना पर पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री आरिफ एच शेख के निर्देशन में सायबर सेल एवं थाना आजाद चैक की एक विशेष टीम गठित कर सटोरियों को रंगे हाथ पकड़ने निर्देशित किया गया। टीम ने मुखबीर द्वारा बताये स्थान पर दबिश देकर 05 व्यक्तियों को हाईटेक तरीके से आई.पी.एल. सट्टे का संचालन करते गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम मोहित सोमानी, अंकुर खण्डेलवाल, जय खण्डेलवाल, अश्वनी शर्मा एवं विवके विशने होना बताया। आरोपियों द्वारा हाईटेक सट्टे के संचालन हेतु एक विशेष प्रकार का उपकरण मुम्बई के बुकी के माध्यम से मंगाया गया है, जिसमें एक सिस्टम में एक साथ 30 मोबाईल फोन अटैच करके एक व्यक्ति द्वारा ही अकेले उसका संचालन किया जा सकता है। सिस्टम में लगे मोबाईल फोन पर काॅल आने पर लाल रंग की लाईट जलती है जिसके बाद फोन आॅटोमेटिक कनेक्ट होकर सिस्टम में लगे स्पीकर में भाव लगाने वाले ग्राहक की आवाज आ जाती है। इस तरह का हाईटेक सिस्टम रायपुर जिले में पहली बार जप्त किया गया है साथ ही आरोपीगण सट्टे का हिसाब – किताब रखने के लिए एक विशेष प्रकार का साॅफ्टवेयर का उपयोग भी कर रहे थे। आरोपी दिल्ली के बुकी से लाईन लेकर 03 अलग – अलग हाईटेक सिस्टम में लगे 60 अलग – अलग मोबाईल फोन से छत्तीसगढ़ के अलग – अलग जिलों के सटोरियों को लाईन देकर सट्टे का संचालन कर रहे थे। आरोपियों के कब्जे से नगदी 54,870 रूपये, करीबन 50 लाख से उपर की सट्टा पट्टी, 02 नग लैपटाॅप, 03 हाईटेक सिस्टम, 66 नग मोबाईल फोन, 01 नग सेटअप बाॅक्स एवं 01 नग एल.सी.डी.टीव्ही. जप्त कर थाना आजाद चैक में धारा 3, 4 जुआ एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया गया है एवं आरोपियों के विरूद्ध पृथक से प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत् भी कार्यवाही की जा रही है। आरोपियों से जप्त मोबाईल फोन एवं सट्टा – पट्टी का अवलोकन किया जा रहा है एवं शीघ्र ही सट्टा नेटवर्क से जुड़े अन्य आरोपियांे की गिरफ्तारी की जावेगी। आई.पी.एल. सट्टा के विरूद्ध रायपुर पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

गिरफ्तार आरोपी
01. मोहित सोमानी पिता मुरली सोमानी उम्र 31 साल निवासी समता कालोनी राधाकृष्ण मंदिर के पास आजाद चैक रायपुर।
02. अंकुर खण्डेलवाल पिता सुरेेश खण्डेलवाल उम्र 35 साल निवासी रामसागर पारा हनुमान गली आजाद चैक रायपुर।
03. जय खण्डेलवाल पिता सुरेेश खण्डेलवाल उम्र 40 साल निवासी रामसागर पारा आजाद चैक रायपुर।
04. अश्वनी शर्मा पिता मनोज शर्मा उम्र 30 साल निवासी शंकर नगर अशोका रतन पंडरी मोवा रायपुर।
05. विवेक विशने पिता हरिचंद विशने उम्र 25 साल निवासी रामसागरपारा आजाद चैक रायपुर।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT