November 22, 2024
  • 5:07 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म

रायपुर : दिनांक 03/08/22 अजीत जोगी युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप साहू ने बताया की राजधानी मे चल रहे अवैध प्लाटिंग को लेकर प्रदेश के मुख्य्मंत्री भूपेश बघेल से एक माह पहले मेरे द्वारा शिकायत की गई थी जो।14/07/22 पर सुबह 11:00 बजे रायपुर ग्रमीण सेजबहार ग्राम डोमा दतरेंगा खार से लगे लगभग 35 एकड मे अवैध प्लाटिंग एवं अवैध निर्माण पर एसडीएम तहसीलदार श्रीमती डाक्टर अंजलि शर्मा एवं पटवारी आला अधिकारियो के बिच डोमा प. ह. न.84 (1) खसरा नम्बर 36/1 से (41) विभिन्न खसरो पर लगभग 11.936 रकबा हेक्टेयर भूमि स्वामी जैनम रियलिटी भागीदारी संस्था पता ओजोन फाफाडी रायपुर एवं दतरेंगा खार (1) से खसरा नम्बर 45/40 से लेकर 11 खसरो पर लगभग 2.077 रकबा हेक्टेयर मे गोपाल सोनकर पिता रामचंद्र सोनकर वॉलफोर्ट सिटी भटगांव रायपुर एवं खसरा नम्बर 75/10 , 0202 रकबा हेक्टेयर अभिजीत सोनकर पिता रामचंद्र सोनकर वॉलफोर्ट सिटी एवं 45/55 , 0809 रकबा हेक्टेयर गोविंद धिवर पिता गोवर्धन धिवर के टोटल 14.013 रकबा हेक्टेयर के अवैध प्लाटिंग पर बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध प्लाटिंग में बने रोड रस्ते डीपीसी को जेसीबी से तोड़ा गया।

प्रदीप साहू ने कहा कि यह अवैध प्लाटिंग कर्ता क़ृषि जमीन पर सरकार से बिना अनुमति लिए बिना डायवर्शन एवं लेआउट कराए बिना सरकार के राजस्व को हानि पहुंचाते हुए आम जनमानस को झूठा आश्वासन देकर रोड नाली बिजली पानी मंदिर गार्डन मैरिज स्विमिंग पूल जिम आदि कहकर अवैध प्लाटिंग कर भोली-भाली जनता को ठगने का काम करते हैं।

अजीत जोगी युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप साहू ने कहा कि ऐसे जैनम रियल्टी भागीदारी संस्था गोपाल सोनकर पिता रामचंद्र सोनकर एवं अभिजीत सोनकर पिता रामचंद्र सोनकर के अवैध प्लाट की रजिस्ट्री को ज़िला प्रशासन द्वारा रजिस्ट्री बेन कर दिया गया है प्रशासन से माँग है की जल्द ही अवैध प्लाटिंग कर्ताओं पर एफआईआर दर्ज कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की प्रदीप साहू ने कहा की 35 *ऐकड़ से लगे ग्राम दतरेंगा के खसरा नंबर 83,84,24,26,27 भाग* एवं अन्य खसरा नम्बर अभिजीत सोनकर बचाने की कोशिस की जा रही है जोकी बाक़ी भाग के खसरा नम्बर रजिस्ट्री बेन जल्द कर एफआईआर दर्ज नही किया गया तो रायपुर कलेक्टर का घेराव किया जायेगा।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT