शालू येडे ने प्रतीक फटिंग सहित अन्य बेरोजगारों से की है 11,60,000 रूपये की ठगी
HNS24 NEWS March 28, 2019 0 COMMENTSछत्तीसगढ़ : रायपुर दिनाँक 28 मार्क्च प्रार्थी प्रतीक फटिंग ने थाना सिविल लाईन में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह विकास नगर गुढ़ियारी का रहने वाला है तथा बेरोजगार है। करीब 2 साल पूर्व नवम्बर 2017 में प्रार्थी का अन्य लोगों के माध्यम से शालू येडे पति राजू येडे निवासी बक्सी वार्ड नं. 2 ललीत किराना स्टोर्स के पास प्रीतम नगर से जान पहचान हुई। वह प्रार्थी को गार्ड के पद पर नौकरी लगा देने की बात कलेक्टर परिसर रायपुर में की जिससे उसकी बातों में आकर प्रार्थी उसके घर में जाकर 35 हजार रूपये नगद दिया एवं प्रार्थी अपने वेतन से 5-5 हजार रुपये और देकर कुल 45 हजार रुपये आरोपियों को दिया । किन्तु आरोपिया उसकी नौकरी आज तक नहीं लगवाई है। इसी तरह शालू येडे ने अनुसूईया राउत से 20,000 रू., सूचिता से 35,000 रू., चन्द्रकला से 55,000 रू., कविता चैहान से 1,75,000 रू., जसवंत खिलाडी से 1,20,000 रू., अजय सिंह गौतम से 65,000 रू., मंगेश राउत से 45,000 रू., भूपेश सय्याम 35,000 रू., राकेश यशेनसुरे से 35,000 रू., कमलेश कुम्भारे से 60,000 रू., आशुतोष कुर्मी से 2,45,000 रू. अंकुश कोडापे से 75,000 रू. विशाल गायकवाड से 1,50,000 रू. सभी व्यक्तियों से सुपरवाईजर, गार्ड एवं चपरासी के पद की नौकरी लगाने के नाम से सभी लेागो से घर में बुलाकर कुल 11,60,000 रू. (ग्यारह लाख साठ हजार) रू. लिया। किन्तु आज तक किसी की भी नौकरी नही लगाई है और पैसा मांगने पर वापस भी नहीं कर रही है। पैसा मांगने पर धमकी देती थी। जिस पर थाना सिविल लाईन में आरोपिया के विरूद्ध अपराध क्रमांक 200/19 धारा 420 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आरिफ एच. शेख के दिशा निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन के मार्गदर्शन में थाना सिविल लाईन की टीम द्वारा आरोपिया की पतासाजी कर आरोपिया को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में आरोपिया ने उपरोक्त प्रार्थियों से सुपरवाईजर, गार्ड एवं चपरासी के पद पर नौकरी लगाने के नाम पर 11,60,000 रूपये लेकर ठगी करना स्वीकार किया है। आरोपिया को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। शालू येडे पति राजू येडे उम्र 42 वर्ष निवासी बम्लेश्वरी नगर गुढ़ियारी रायपुर को गिरफ्तार कर लिया गया है।