November 23, 2024
  • 11:18 pm कृषि अनुसांधान केन्द्र किसानों को वैज्ञानिक पद्धतियों से जोड़ते हुए उनकी आय बढ़ाने में मदद करेगा-उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा
  • 11:10 pm छत्तीसगढ़ में शुरू होगी ‘‘मुख्यमंत्री गुड गवर्नेंस फेलो योजना’’ *गुड गवर्नेंस रीजनल कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री श्री साय ने की घोषणा* *छत्तीसगढ़ के मूलनिवासी छात्रों के लिए पब्लिक पॉलिसी एण्ड गवर्नेस में मास्टर पाठ्यक्रम होगा शुरू
  • 5:07 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल

रायपुर :  थाना सिविल लाईन के अपराध क्रमांक 109/22 धारा 20बी, 21बी, 21सी, 29 नारकोटिक्स एक्ट के प्रकरण में नारकोटिक्स सेल की टीम की सूचना के आधार थाना सिविल लाईन क्षेत्रांतर्गत राजातालाब स्थित लोटस हाॅस्पिटल के पास आरोपी 01. तौकीर अहमद उर्फ बबलू पिता हफीज अहमद उम्र 30 साल निवासी बजरंग बली मंदिर रोड गोपाला जनरल स्टोर के पास राजातालाब थाना सिविल लाईन रायपुर। 02. शेख महबूब पिता शेख अमीर उम्र 28 साल निवासी पठानगली जैपुर हैदराबाद लाईन थाना जैपुर जिला कोरापुट उड़ीसा। 03. रवि नारायण दीप पिता गोपाल दीप उम्र 30 साल निवासी ग्राम पाइक माल जामशेक जिला बरगड़ उड़ीसा को गिरफ्तार कर आरोपियों के कब्जे से 15 किलो 500 ग्राम गांजा, 240 ग्राम चरस, 2400 नग नाइट्रोसन-10 प्रतिबंधित नशीली टेबलेट, तस्करी में प्रयुक्त पैशन प्रो मोटर सायकल क्रमांक सी जी/04/के वाय/0357 एवं 03 नग मोबाईल फोन जुमला कीमती लगभग 3,15,000/- रूपये जप्त किया गया था। उक्त गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के आधार पर प्रकरण में संलिप्त आरोपी 01. तापस कुमार परीदा पिता कैलाश चंद्र परीदा उम्र 30 साल निवासी जयगांव थाना बालीकुदा जिला जगतसिंहपुर उडीसा। 02. समीर कुमार बरद पिता प्रफुल्ल कुमार उम्र 26 साल निवासी ग्राम बरापंदुसर थाना ईतावरी जिला नयागढ़ उड़ीसा को गिरफ्तार कर आरोपियों के कब्जे से 5630 नग नाइट्रोसन(10), 26,400 नग अल्फाजोलम प्रतिबंधित नशीली टेबलेट, 3,100 नग पेंटाजोसिन गुलकन प्रतिबंधित नशीली इंजेक्शन, नगदी रकम 10,000/- रूपये तथा तस्करी में प्रयुक्त आई टेन कार क्रमांक ओ डी/19/एच/3393 एवं 02 नग मोबाईल फोन जुमला बिक्री कीमत लगभग 50,00,000/- रूपये जप्त करने के साथ ही उक्त गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के आधार पर निलेश शर्मा पिता स्व0 राजेन्द्र शर्मा उम्र 35 साल निवासी नईम गली उड़ियापारा थाना सरायपाली जिला महासमुंद को भी गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 10 किलोग्राम गांजा कीमती लगभग 1,00,000/- रूपये एवं 02 नग मोबाईल फोन जप्त किया गया था। इसी क्रम गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के आधार पर इस कड़ी में जुड़े आरोपी अर्णब मजूमदार पिता स्व0 शिबनाथ मजूमदार उम्र 61 साल निवासी देशबंधु नगर कलकत्ता 74 थाना बागुईहाटी जिला उत्तर 24 परगना पश्चिम बंगाल को भी गिरफ्तार किया गया है, जो तापस परीदा को प्रतिबंधित नशीली टेबलेट व इंजेक्शन की सप्लाई करता था। इस तरह से प्रकरण में अब तक कुल 07 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

गिरफ्तार आरोपी अर्णब मजूमदार ने पूछताछ में बताया था कि वह प्रतिबंधित नशीली टेबलेट व इंजेक्शन को गया बिहार निवासी कमलेश उर्फ अमर यादव से प्राप्त करता था। जिस पर नारकोटिक्स सेल, एंटी क्राईम एवं थाना सिविल लाईन पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा आरोपी कमलेश उर्फ अमर यादव की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया, पतासाजी के दौरान कमलेश उर्फ अमर यादव की उपस्थिति बिहार के गया में होना पाये जाने पर टीम के सदस्य गया बिहार रवाना हुए। टीम के सदस्यों द्वारा गया में पतासाजी करते हुए आरोपी कमलेश उर्फ अमर यादव को पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपी कमलेश उर्फ अमर यादव द्वारा प्रतिबंधित नशीली टेबलेट व इंजेक्शन को आसनसोल जिला वर्धमान (पश्चिम बंगाल) निवासी सागर कुमार मोदी से प्राप्त करना बताया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा आसनसोल जिला वर्धमान (पश्चिम बंगाल) जाकर आरोपी सागर कुमार मोदी को पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपी सागर कुमार मोदी द्वारा कमलेश उर्फ अमर यादव को प्रतिबंधित नशीली टेबलेट व इंजेक्शन को अवैध रूप से बिक्री करना एवं प्राप्त रकम को अपने बैंक खातों में प्राप्त करना बताया गया।

आरोपी सागर कुमार मोदी का आसनसोल जिला वर्धमान (पश्चिम बंगाल) में दवाई दुकान है। आरोपी अपने दवाई दुकान से पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखण्ड एवं उड़ीसा में अवैध रूप से प्रतिबंधित नशीली टेबलेट/इंजेक्शनों की सप्लाई करता है। उड़ीसा के तस्करों द्वारा इसे उड़ीसा के रास्ते छ.ग. में सप्लाई किया जाता था।

आरोपी कमलेश उर्फ अमर यादव एवं सागर कुमार मोदी को गिरफ्तार कर दोनों के कब्जे से 04 नग मोबाईल फोन जप्त कर अग्रिम कार्यवाही किया गया।

गिरफ्तार आरोपियों से इस काले व्यवसाय में संलिप्त अन्य लोगांे के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रहीं है, जो भी नाम सामने आएंगे उनकी तस्दीक कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

गिरफ्तार आरोपी

01. कमलेश उर्फ अमर यादव पिता अमीरक यादव उम्र 36 साल निवासी ग्राम चरोखटी गया थाना नकसल फतेहपुर जिला गया (बिहार)।

02. सागर कुमार मोदी पिता गौरीशंकर मोदी उम्र 30 साल निवासी दिलदार नगर मंगल पांडे सलनी रोड मस्जिद के पास थाना साउथ आसनसोल जिला वर्धमान (पश्चिम बंगाल)।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT