भूपेश बोले- कांग्रेस ने जिन मुद्दों को उठाया उसी पर भाजपा और सपा को आना पड़ा यूपी चुनाव के अंतिम चरण के प्रचार से लौटे मुख्यमंत्री
HNS24 NEWS March 5, 2022 0 COMMENTSरायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल यूपी के चुनाव प्रचार से शनिवार शाम लौटे। उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी के नेतृत्व में वहां चुनाव लड़ा गया। सबसे बड़ी बात ये है कि जिन मुद्दों को लेकर हमने चुनाव की शुरुआत की, अंत में भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी को उन्हीं मुद्दों पर आना पड़ा। चाहे किसानों, छुट्टा जानवरों, धान-गेहूं खरीदी व महिलों को आरक्षण देने की बात हो, वह सारे मुद्दे कांग्रेस पार्टी ने उठाए थे। उसे प्रधानमंत्री और समाजवादी पार्टी भी उठाती नजर आई। पहली बार उन्हें अपने मुद्दों को छोड़कर हमारे मुद्दों पर आना पड़ा। यह बहुत बड़ी बात है।
पांच दिवसीय यूपी दौरे से लौटने के बाद हेलीपेड में पत्रकारों से कहा, आम जनता धर्म और जाति से बहुत परेशान हो गई है। क्योंकि वह जान चुकी है कि धर्म और जाति की राजनीति करने से राजनीतिक दलों को तो लाभ मिलता है, आम जनता को कोई लाभ नहीं मिलता। उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार अब थम गए हैं। सातवें चरण का चुनाव 7 मार्च को होगा। इसी के साथ पूरे पांच राज्यों में चुनाव समाप्त हो जाएंगे। 10 मार्च को पूरे देश को इंतजार रहेगा, इन पांच राज्यों का रिजल्ट क्या रहा।
7 मार्च के बाद बढ़ेंगे पेट्रोल-डीजल के दाम
सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि बिल्कुल पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ेंगे, इसे कोई नहीं रोक सकता। वो तो चुनाव को देख रहे हैं। जब-जब चुनाव होता है, पेट्रोल डीजल के भाव नहीं बढ़ते। अभी उत्तर प्रदेश के चुनाव चल रहे हैं, इसलिए पेट्रोल डीजल के दाम नहीं बढ़ रहे हैं। जैसे ही 7 तारीख को मतदान समाप्त हुआ, एक घंटा भी नहीं बीतेगा। पेट्रोल डीजल के भाव में प्रतिस्पर्धा होगी कौन ज्यादा बढ़ रहा है।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म