November 25, 2024
  • 11:31 pm मुख्यमंत्री साय अब ट्रेन से भी करेंगे राज्य के विविध क्षेत्रों का दौरा
  • 5:22 pm  ई चालान से बचने युवक कर रहे बाईक के नंबर में छेड़छाड़
  • 3:26 pm अनुसूचित जनजाति समाज हमारी सांस्कृतिक धरोहर और परंपराओं का संवाहक -मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय
  • 3:14 pm मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पुलिस जवानों के साथ सुनी मन की बात
  • 3:09 pm युवाओं में राष्ट्रप्रेम एवं अनुशासन की भावना को जागृत करता है एनसीसी : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय

अरुण गुप्ता : सीधी। मड़वास चौकी अंतर्गत निधपुरी निवासी सतीश गुप्ता हत्याकांड का राज फेसबुक ने खोल दिया है जहाँ मृतक ने मरने से पहले बीते 30 दिसंबर को रात्रि 2:31 पर सोशल मीडिया में भोपाल स्थित चिरायु हॉस्पिटल के एचओडी अमिताभ पर अपनी हत्या करने की आशंका जताई थी।

बीते 30 दिसंबर को मृतक सतीश गुप्ता ने रात्रि 2:31 में मीडिया कर्मियों समेत सोशल मीडिया में एक पोस्ट जारी किया था जिसमें लिखा था कि भोपाल स्थित चिरायु हॉस्पिटल के अमिताभ सर एचओडी फार्मेसी हमें मारने की धमकी दिए हैं। तथा उसी सुबह रेलवे ट्रैक पर मृतक का शव बरामद हुआ था जहां परिजनों ने भदौरा गेट में मृतक का शव रखकर 6 घंटे तक चक्का जाम आंदोलन किए हैं जहां मौके पर धौहनी विधायक कुंवर सिंह टेकाम कुसमी एसडीएम आरके सिंहा कुसमी तहसीलदार मड़वास नायब तहसीलदार रोहित सिंह समेत मझौली थाना प्रभारी दीपक बघेल मड़वास चौकी प्रभारी योगेश मिश्रा तथा पथरौला चौकी प्रभारी केदार परोहा ने मोर्चा संभाला। पूरे मामले को लेकर विधायक कुंवर सिंह टेकाम के फटकार के बाद भोपाल पुलिस के द्वारा आरोपी एचओडी अमिताभ की तलाश कर रही है लेकिन खबर लिखे जाने तक गिरफ्त में नहीं आया।

ये है पूरा मामला
मड़वास चौकी अंतर्गत निधिपुरी निवासी सतीश कुमार गुप्ता पिता स्वर्गीय राजरूप गुप्ता उम्र 26 वर्ष चिरायु मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल बैरागढ़ में विगत 6 माह से फार्मासिस्ट के पद पर पदस्थ थे परिजनों ने पुलिस कप्तान को दिए शिकायती आवेदन के अनुसार बताये कि मृतक सतीश की हत्या बीते 30 दिसंबर की दरमियानी रात्रि में चिरायु हॉस्पिटल के एचओडी अमिताभ के द्वारा की गई है वहीं मृतक के द्वारा हत्या के पहले फेसबुक एवं व्हाट्सएप पर चिरायु हॉस्पिटल के एचओडी अमिताभ के द्वारा दी गई धमकी की जानकारी सार्वजनिक की थी तथा इसके कुछ घंटे बाद ही हत्या के वारदात को अंजाम दिया गया है।

परिजनों ने आशंका व्यक्त करते हुए कहा कि आरोपी अभिताब या उनके आदमी द्वारा हत्या कर रेलवे ट्रैक बैरागढ़ फाटक में फेंक दिया गया है।

सर्रा में हुई थी झड़प

परिजनों की मानें तो मध्यप्रदेश के पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल के द्वारा सर्रा में बीते 17 दिसंबर से 19 दिसंबर तक मेडिकल कैंप लगाया गया था जहां मृतक सतीश की चिरायु हॉस्पिटल के एचओडी अमिताभ से झड़प हुई थी। वही आरोपी एचओडी अमिताभ के द्वारा भोपाल में देख लेने की खुलेआम धमकी दी गई थी। इस पूरे मामले का मुख्य गवाह शिवांग सिंह बघेल पिता राजेश सिंह निवासी डढ़िया के सामने दिया गया था। तथा आरोपी एचओडी अमिताभ के द्वारा चिरायु हॉस्पिटल में लगातार मृतक सतीश को प्रताड़ित किया जा रहा था गाली गलौज कर मारपीट करने की जा रही थी।

मरने से पहले दोस्त से मांगी मदद

मृतक सतीश गुप्ता को रात्रि 2:30 बजे के लगभग चिरायु हॉस्पिटल के एचओडी अमिताभ तथा उसके गुर्गे मारने गए थे जहां मृतक ने भोपाल में ही रह रहे फ्रेंड शिवांग सिंह बघेल से फोन कर मदद मांगी मुख्य गवाह सिवांग सिंह ने बताया कि रात 2:30 बज़े मुझे मृतक का फोन आया था तथा यह बोला गया कि मुझे मारने के लिए अभिताभ समेत कई गुर्गे बाहर खड़े हुए हैं जहां मृतक के दोस्त शिवांग सिंह ने सलाह दिया कि गेट को ना खोलें। इस दरमियान मृतक सतीश ने अपने परिजनों समेत सोशल मीडिया में चिरायु हॉस्पिटल के आरोपी एचओडी अमिताभ के द्वारा जान से मारने की धमकी दिया हैं वही इसके बाद सुबह में रेल पटरी पर मृतक का शव मिला है।

विधायक बोले: आरोपी अमिताभ को करो गिरफ्तार

भोपाल से मृतक सतीश का शव जीआरपी पुलिस के द्वारा सीधी जिले के ग्रह ग्राम मड़वास चौकी अंतर्गत निधपुरी भेज दिया गया है। जहां गुस्साए परिजनों ने कहा कि बिना हम लोग के आए पंचनामा पुलिस कैसे बनाई तथा बिना परिजनों के मौके पर पहुंचे ही शव को गांव कैसे भेज दिए। आक्रोशित परिजनों समेत ग्रामीणों ने भदौरा रेलवे गेट के पास बीते 1 जनवरी को 6 घंटे तक चक्का जाम आंदोलन किया है जहां मौके पर पहुंचे धौहनी विधायक कुवर सिंह टेकाम के द्वारा भोपाल पुलिस को जमकर फटकार लगाई है उन्होंने सारी कमियों को बताते हुए कहा कि चिरायु हॉस्पिटल के आरोपी एचओडी अमिताभ को गिरफ्तार करो इसका मुख्य कारण यह भी है कि मृतक ने मरने के पहले आरोपी एचओडी अमिताभ से हत्या की आशंका जताई थी तथा पूरा मामला सोशल मीडिया के द्वारा परिजनों को भेजा गया है । जहा विधायक कुँवर सिंह टेकाम के द्वारा सारे तथ्यों को सीधी पुलिस कप्तान पंकज कुमावत के द्वारा भेजकर तत्काल कार्रवाई करने का आदेश दिए हैं। विधायक कुंवर सिंह टेकाम ने कहा कि अगर कार्यवाही नहीं हुई तो हम जिले में घेराव करेंगे तथा प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान से बात करेंगे वही भोपाल पुलिस के द्वारा आरोपी एचओडी अफताब को गिरफ्तार करने तो गई थी लेकिन खबर लिखे जाने तक आरोपी पकड़ में नहीं आया था। जहां भोपाल पुलिस से संपर्क कर सीधी पुलिस कप्तान पंकज कुमावत ने कार्रवाई करने का आश्वासन दिए हैं।

विधायक ने दी सहायता राशि
6 घंटों तक जारी चक्काजाम आंदोलन में पहुंचे विधायक ने प्रशासन के द्वारा कार्रवाई करने का आश्वासन देते हुए धरना को खत्म कराया गया है तथा उन्होंने मृतक के परिजनों को दस हज़ार रुपये की तत्काल सहायता राशि उपलब्ध कराई है। वही विधायक ने कहा कि परिजनों के साथ मैं हमेशा खड़ा हूं। इस दरमियान विधायक समेत कुसमी एसडीएम आरके सिंहा मड़वास नायब तहसीलदार रोहित सिंह परिहार समेत कांग्रेश के नेता कमलेश सिंह आनंद सिंह ददुआ तथा भाजपा नेता हितेश गुप्ता डॉ यूके श्रीवास्तव छोटे गुप्ता गोतरा समेत हजारों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT