November 25, 2024
  • 10:04 pm डबल इंजन की सरकार में तेज रफ्तार से चल रही है छत्तीसगढ़ में विकास की रेल – मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय
  • 9:59 pm मुख्यमंत्री के सलाहकार पंकज झा झूठ बोल रहे
  • 9:50 pm डबल इंजन की सरकार में तेज रफ्तार से चल रही है छत्तीसगढ़ में विकास की रेल : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय
  • 9:47 pm राज्य युवा महोत्सव का आयोजन 12 से 14 जनवरी 2025 तक
  • 7:08 pm स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने किया धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण

अरुण गुप्ता : सीधी : भुईमाड़ । गुरूवार को भुईमाड़ के पास ग्राम पंचायत करैल के खैराठी गांव मे पांच घंटे का अखंड श्री दुर्गा चलीसा पाठ का आयोजन किया गया, यह चलीसा पाठ का आयोजन भगवती मानव कल्याण संगठन एवं पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम धाम के संस्थापक एवं संचालक धर्मसम्राट युगचेतनापुरूष परमहंस योजीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज के जन्मदिवस के शुभ अवसर पर आयोजित किया था, वहीं यह कार्यक्रम सिर्फ भुईमाड़ भर मे नही बल्कि कुशमी तहसील के सभी टीम प्रमुखों के द्वारा अपने अपने क्षेत्रों में संपन्न कराया गया, साथ ही सीधी जिले भर यह क्रम का आयोजन किया गया, इस क्रम में शक्तिपुत्र महाराज के शिष्यों के चेहरों पर एक अलग खुशी की झलक नजर आ रही, यह कार्यक्रम लगातार पांच घंटे तक संगीतमय तरीकें के साथ चला, इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय माँ के भक्त एवं सिंगरौली जिले के भी लोग शामिल हुए थे। एवं अंत में भण्डारे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का भुईमाड़ टीम प्रमुख हीना पनिका जी के द्वारा संपन्न कराया गया, इस अवसर पर रामानंद पनिका, जमुना विश्वकर्मा, कुंजलाल, सेनजीत, नंदलाल, राजू पनिका, आदि लोग कार्यक्रम में शामिल रहें।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT