November 22, 2024
  • 5:07 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म

रायपुर : आबकारी विभाग रायपुर की जबरदस्त कार्यवाही। लगभग 15 लाख,77 पेटी रॉयल स्टेग ,रॉयल चेलेंज WHISHKY FOR SALE IN हरियाणा कुल 693 बल्क लीटर विदेशी मदिरा कीमती करीब 09लाख की शराब ,कुल 24 लाख की मदिरा एवं वाहन जब्त।

सचिव सह आबकारी आयुक्त  निरंजन दास एवं प्रबंध संचालक  ए. पी.त्रिपाठी सर के द्वारा दी गई निर्देश के तारतम्य में एवं कलेक्टर रायपुर  सौरभ कुमार तथा उपायुक्त आबकारी ज़िला रायपुर  अनिमेष नेताम के मार्गदर्शन में आज दिनांक 04/12/2021 को गस्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर कटोरा तालाब रायपुर में आरोपी योगेश दास मानिकपुरी को पकड़ा गया जिससे 08 पेटी रॉयल स्टेग व्हिस्की बरामद हुई आरोपी की निशानदेही पर आशीष जैन गेलेक्सी रेसीडेंसी अमलीडीह रायपुर निवासी को हुंडई इयोन कर में 05 पेटी रॉयल स्टैग व्हिस्की के साथ पकड़ा गया आरोपी आशीष जैन की निशानदेही पर देवपुरी साई वाटिका निवासी राजबीर सिंह पंजाबी को महिंद्रा लोगन कार में 10 पेटी रॉयल स्टैग व्हिस्की के साथ पकड़ा गया आरोपी के घर की तलाशी पर 30 पेटी रॉयल स्टैग व्हिस्की एवं 18 पेटी रॉयल चेलेंज व्हिस्की बरामद हुई आरोपी राजबीर की सूचना पर भाटापारा निवाशी नवीन जैन को हौंडा एक्टिवा में 03 पेटी रॉयल स्टैग व्हिस्की के साथ पकड़ा गया आरोपी नवीन जैन की निशानदेही पर रायपुरा निवासी हीरा बजाज को 03 पेटी रॉयल स्टैग व्हिस्की के साथ पकड़ा गया इस प्रकार सिलसिलेवार कार्यवाही कर कुल 05 प्रकरण कायम कर 77 पेटियों में भारी 693 लीटर विदेशी मदिरा फ़ॉर सेल इन हरियाणा जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम 34(2)59(क)36 के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजा गया प्रकरण को प्रकाश में लाने मे सहायक जिला आबकारी अधिकारी  नीलम किरण सिंग, अनिल मित्तल,  सुप्रिया तिवारी,आबकारी उप निरीक्षक  पंकज कुजूर ,मुख्य आरक्षक संतोष दुबे ,पुरषोत्तम साकार,माधोराव, आरक्षक  अनुला झाड़े, मुरली सोनी,सिमोंज मिंज , साथ रहे।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT