November 21, 2024
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल
  • 6:17 pm विकास के लिए महत्वपूर्ण कारक है सुशासन : ओ.पी. चौधरी
  • 6:12 pm द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखने जायेंगे सीएम
  • 6:08 pm रायपुर नगर दक्षिण उपनिर्वाचन के लिए मतगणना 23 नवंबर को
  • 6:00 pm आरंग में भाजपा का दीपावली मिलन समारोह आज

छत्तीसगढ़ : रायपुर दिनांक 23 फरवरी को महंत लक्ष्मीनारायण दास महाविद्यालय में आज वार्षिक पुरस्कार वितरण एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन में विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरण दास महंत उपस्थित थे, महंत ने कहा कि यह महाविद्यालय उन महान विभूतियों के नाम पर स्थापित है जिन्होंने देश को स्वतंत्रता दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनका कहना था कि शिक्षा के साथ विद्यार्थियों को सामाजिक मूल्यों से जुड़ने की आवश्यकता है,तभी देश मे एकता ,भाई -चारा,प्रेम बना रह पाएगा । विद्यार्थियों को प्रेम ,भाई चारे के साथ व्यक्तिगत विकास की ओर बढ़ना चाहिए।।उसी से प्रदेश व राष्ट्र के विकास का सोपान तय होता है । इस अवसर पर महाविद्यालय की प्रतिभाओं को विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत के हाथों पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

इस आयोजन में ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा भी कार्यक्रम में सम्मिलित हुए, सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि यह कॉलेज बेहतर शिक्षा प्रबंधन के साथ आगे बढ़ रहा है।उनके द्वारा भी प्रतिभाओं को  सम्मानित किया गया।

आयोजन में कॉलेज के विद्यार्थियों को एन सीसी छात्र अभिषेक वर्मा ,प्रदीप ध्रुव ,सोनू, वैभव राम,चित्रा टोप्पो, रोहणी ध्रुव ,आकाश चंद्राकर ,नरेंद्र पटेल, नीधि साहू, चम्बेश्वरी निर्मलकर, आदि पुरस्कृत हूये।

आयोजन में महाविद्यालय समिति अध्यक्ष अजय तिवारी, सचिव अनिल तिवारी, रामू प्रासाद शर्मा, समीर पांडेय , घनश्याम राजू तिवारी, अमित पाण्डेय, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ देवाशीष मुखर्जी ,प्रभारी प्रचार्य ललित मोहन वर्मा, प्रो . अनुपमा जैन , विजय शर्मा क्रीड़ाधिकारी , डॉ. किरण अग्रवाल, डॉ  स्वेता शर्मा, प्रो.रामप्रसाद दुबे , डॉ लक्ष्मीकांत साहू , डॉ अमिताभ कुमार ,प्रो प्रीतम दास , डॉ अर्चना मोढ़क, प्रो सुधीर जैन आदि मौजूद रहे।  डॉ चरण दास महंत व सत्यनारायण शर्मा को स्मृति चिन्ह व शॉल भेटकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में 500 से  अधिक छात्रों का सम्मान विभिन गतिविधियों के अंतर्गत प्रतिभा में मूल्यांकन पेश करने के लिए किया गया।

 

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT