November 22, 2024
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल

चिल्फी : विवेकानंद सिन्हा पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग द्वारा बॉडर पर अवैध शराब, गांजा तस्करो एवं अन्य आपराधिक गतिविधियों पर लगातार प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। वरिष्ठ अधिकारी द्वारा प्राप्त निर्देशों का पालन हेतु कबीरधाम पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के द्वारा क्राइम मीटिंग के माध्यम से समस्त थाना चौकी प्रभारियों को अपराध नियंत्रण हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त आदेशों की तामिली करते हुए थाना प्रभारी चिल्पी निरीक्षक श्री निरीक्षक रमाकांत तिवारी के द्वारा अपने सूचना तंत्र को सक्रिय करने हेतु लगातार क्षेत्र के विश्वसनीय मुखबिरो से चर्चा कर अपराधिक तत्वों पर उचित वैधानिक कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुआ कि रायपुर की और से एक महेंद्रा बुलोरो पिकप क्रमांक-OD-31G3289 जिसमें गांजा का परिवहन किया जा रहा है। जिस पर तत्काल थाना चिल्फी प्रभारी के द्वारा उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करवाते हुवे सूचना की तस्दीक हेतु टीम रवाना कर चलित नाकेबंदी के माध्यम से चेकिंग किया जाने लगा। मुखबिर के बताये हुलिया अनुसार महेंद्रा बुलोरो पिकप क्रमांक OD31G3289 को रुकवाकर घेराबंदी करते हुवे विधिसम्मत तलाशी ली गई। पिकप में एक व्यक्ति जो पिकप का चालक था। जिससे पुलिस टीम द्वारा पूछताछ करने पर अपना नाम रोहित कुदेई पिता कुमार कुदेई उम्र 27 वर्ष साकिन गुरडापार थाना बालीगुढा जिला कंधामाल व उसके साथी ने अपना नाम दुर्भशा प्रधान पिता उमाकांत प्रधान उम्र 28 वर्ष साकिन अंधारी थाना जुजुमुंडा जिला संबलपुर उड़ीसा का होना बताया व पीकअप कि विधिसम्मत डाले की तलाशी लेने पर लोहे के चादर को वेल्डिंग कराकर डाला के नीचे गोपनीय चेम्बर बनाकर नट बोल्ट कसा हुआ को खोलकर चेक करने पर कुल 132 पैकेट गांजा जो खाखी रंग की टैप से लिपटा था। जिसे गवाहों के समक्ष तोल कराने पर गांजा का कुल वजन 135.150 किलोग्राम होना पाया गया। जप्त गांजा की कुल कीमत 13 लाख 51 हजार 500 रुपये व वाहन 07 लाख कुल जुमला 20 लाख 51 हजार 500 रुपये जप्त किया गया । आरोपी के विरूद्ध पर्याप्त सबूत साक्ष्य पाए जाने पर विधिवत कानूनी प्रकिया व कोविड नियमो का पालन करते हुवे गिरफ्तारी व जप्ती की कार्यवाही की गई । उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।

आरोपी से पूछताछ करने पर गांजा का अवैध तस्करी करते हुए धन लाभ अर्जित करने महेंद्रा बुलोरो पीकअप के डाले के नीचे मोडिफाई कर गोपनीय चेम्बर बनाकर उड़ीसा से मंडला मध्यप्रदेश ले जाकर देश के विभिन्न स्थानों पे भेजना बताये ।
इस संपूर्ण कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक  मोहित गर्ग के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीष ठाकुर व अनुविभागीय अधिकारी बोड़ला जगदीश उइके के निर्देशन में थाना प्रभारी चिल्फ़ी निरीक्षक  रमाकांत तिवारी के हमराह स0उ0नी0 गोविंद चंद्रवंशी चिल्फ़ी का सम्पूर्ण थाना स्टाप व डायल 112 के समस्त स्टाप के द्वारा सराहनीय कार्य किया गया है।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT