November 22, 2024
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल

 

छत्तीसगढ़ : रायपुर भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा कि बार-बार चेतावनी देने के बावजूद प्रदेश सरकार हिंदू विरोधी आदेश को वापस लेने की कोई पहल नही कर रही है. वह अब भी हिंदू संगठनों के आँकड़ा इकट्ठा करने का आपराधिक कृत्य करने पर अड़ी है. ऐसे में पार्टी के पास ज़बरदस्त आंदोलन छेड़ने के अलावा और कोई विकल्प नही है।श्रीवास्तव ने कहा कि भूपेश सरकार का यह क़दम निहायत ही असंवैधानिक और हमारे मौलिक अधिकार का हनन है. संविधान ने हमें समानता का अधिकार दिया हुआ है. धर्म के आधार पर किसी भी तरह का भेदभाव किया जाना संविधान की मूल भावना के ख़िलाफ़ है. इस तरह की हरकत भाजपा किसी भी क़ीमत पर सहन नही करेगी।श्रीवास्तव ने कहा कि छत्तीसगढ़ मतांतरण, नक्सलवाद और अन्य आतंकी मामलों में संवेदनशील है. आख़िर शासन का ऐसे आँकड़े इकट्ठे करने के पीछे मंशा क्या है, इसे स्पष्ट करना चाहिये।उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट तक ने हिंदुत्व को एक जीवन पद्धति कहा है, उसके ख़िलाफ़ इस तरह की हरकत निंदनीय है।श्रीवास्तव ने कहा कि अगर सरकार ने यह काला आदेश वापस नही लिया तो भाजपा इस सरकार की बर्ख़ास्तगी तक आंदोलन करने पर विवश होगी. उन्होंने तत्काल प्रभाव से इस आदेश को वापस लेने की मांग की है.

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT