November 22, 2024
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल
  • 6:17 pm विकास के लिए महत्वपूर्ण कारक है सुशासन : ओ.पी. चौधरी
  • 6:12 pm द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखने जायेंगे सीएम
  • 6:08 pm रायपुर नगर दक्षिण उपनिर्वाचन के लिए मतगणना 23 नवंबर को
  • 6:00 pm आरंग में भाजपा का दीपावली मिलन समारोह आज

रायपुर : यातायात रायपुर दिनांक 23 दिसंबर 2022 राजधानी रायपुर की यातायात व्यवस्था को सुगम सुरक्षित बनाए रखने हेतु नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर प्रभावी कार्यवाही हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला रायपुर  प्रशांत अग्रवाल  के निर्देशन पर एसबीआई बैंक द्वारा यातायात पुलिस रायपुर को 50 नग डिजिटल हाईटेक e-challan डिवाइस मशीन उपलब्ध कराया गया है जिसमें नो पार्किंग में खड़ी वाहनों के विरुद्ध चस्पा चालान एवं ई चालान कार्यवाही की सुविधा दी गई है। उक्त हाईटेक ई चालान मशीन में विगत तीन दिनों से लगातार उल्लंघनकर्ता वाहन चालको के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किया जा रहा है।

बता दे कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला रायपुर  प्रशांत अग्रवाल के निर्देशन पर दिनांक 20 दिसंबर 2022 को यातायात पुलिस रायपुर को 50 नग हाइटेक डिजिटल ई-चालान डिवाइस उपलब्ध कराया गया है* जिसमें वाहन चालकों की सुविधा को देखते हुए क्रेडिट, डेबिट, swipe एवं क्यूआर कोड के माध्यम से चालान पटाने की सुविधा दी गई है साथ ही नो पार्किंग पर खड़ी वाहनों के विरुद्ध मौके पर ही कार्यवाही किए जाने के लिए सुविधा दी गई है। जिसमें वाहन का फोटो खींचकर चस्पा चालान कार्यवाही करने पर तत्काल वाहन चालक के रजिस्टर मोबाइल नंबर पर लिंक मैसेज चला जाएगा, जिससे वाहन चालक अपना चालान तत्काल मौके पर ही ऑनलाइन पटा सकता है। उक्त डिवाइस से शहर के प्रमुख मार्गो एवं बाजार क्षेत्रों पर यातायात को बाधित कर नो पार्किंग पर खड़ी वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही किया जा रहा है। विगत 03 दिनो के भीतर 500 से अधिक उल्लंघनकर्ताओं पर नो पार्किंग के तहत कार्यवाही की गई।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT