November 23, 2024
  • 1:53 pm मेरा मन बार-बार मुझे, मेरे जांबाज बच्चों की ओर खींच रहा था : सीएम विष्णु देव साय
  • 1:37 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने हेलन केलर अवार्ड से सम्मानित कलाकार बसंत साहू को दी बधाई
  • 9:17 am भाजपा सरकार किसानों से पूरा धान नहीं खरीदना चाह रही : भूपेश बघेल पूर्व मुख्यमंत्री
  • 9:12 am 24वें राष्ट्रीय वनवासी क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन 27 से 31 दिसंबर तक
  • 11:18 pm कृषि अनुसांधान केन्द्र किसानों को वैज्ञानिक पद्धतियों से जोड़ते हुए उनकी आय बढ़ाने में मदद करेगा-उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा

श्रीनगर : सोमवार 18 फरवरी, गुरुवार को हुए सबसे बड़े हमले की आग शांत भी नहीं हुआ था कि, आज फिर आतंकियों से मुठभेड़ में हमारे 4 जवान शहीद हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार जम्मू-कश्मीर में पुलवामा से करीब 21 किलोमीटर दूर पिंगलन में सोमवार सुबह आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान सेना के चार जवान शहीद हुए है। इनमें एक मेजर भी शामिल हैं।

मिल रही जानकारी के अनुसार सेना और आतंकियों के बीच यह मुठभेड़ रविवार रात भर चली। इलाके में जैश-ए-माेहम्मद के 2-3 आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद सेना और सुरक्षाबलों ने इन्हें रविवार रात घेर लिया था। हालांकि, खबरें आ रही हैं कि आतंकी फरार होने में कामयाब हो गए।

4 दिन पहले ही हो चुका है सबसे बड़ा हमला :
बता दें कि, गुरुवार को ही जम्मू कश्मीर का सबसे बड़ा आतंकी हमला हुआ था। जिसमें करीब 42 जवान शहीद हुए थे। लेथपोरा इलाके में एसयूवी चला रहे आत्मघाती हमलावर ने दोपहर करीब सवा तीन बजे अपने वाहन से सीआरपीएफ की बस में टक्कर मारी, जिससे बहरा कर देने वाला विस्फोट हुआ। घटना उस वक्त हुई थी, जब 78 वाहनों के काफिले में 2,547 सीआरपीएफ जवान जम्मू के ट्रांजिट शिविर से श्रीनगर की ओर जा रहे थे।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT