November 22, 2024
  • 5:07 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म

छत्तीसगढ़ : जम्मू-कश्मीर :  पुलवामा में 44 जवानों की शहादत के मास्टर माइंड जैश के सबसे बड़े कमांडर कामरान और गाजी का सेना ने काम तमाम कर दिया है, जिस बिल्डिंग में कामरान के छिपे होने की पक्की सूचना मिली थी उसे एक ही धमाके में उड़ा दिया गया। हमारे जांबाजों ने जैसा कहा था वैसा ही किया। इससे आतंक के आकाओं के कान खड़े हो गए हैं।

कामरान कैसा था  आए हम बता दे ..दरअसल कामरान मूल रूप से पाकिस्तान का रहने वाला था। पुलवामा आतंकी हमले की पूरी जिम्मेदारी कामरान को सौंपी गई थी। इसी हमले को अंजाम देने के लिए वह सीमा पार से कश्मीर भेजा गया था। जैश में शामिल होने के बाद से वह कश्मीर में आता-जाता रहा है। वह मूल रूप से दक्षिण कश्मीर के पुलवामा, अवंतीपुरा और त्राल में सक्रिय था।

खबर है कि इस मुठभेड़ में कामरान के साथ जैश का हैंडलर गाजी रशीद भी था। गाजी को भी सेना ने मार गिराया है।

कैसे पहुंची कामरान तक मौत ..शुरुआत में इस आतंकी ने मौके से भागने की पूरी कोशिश की, लेकिन सुरक्षाबलों ने इसे फिर घेर लिया है। देर रात से जारी मुठभेड़ के दौरान कामरान और उसके साथी एक बिल्डिंंग में छिप गए थे, जिसे सुरक्षा बलों ने विस्फोट से उड़ा दिया। इसी धमाके में कामरान का काम तमाम हो गया।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT