April 22, 2025
  • 7:54 pm रायपुर के समता कॉलोनी के निवासी को आतंकी हमले में लगी गोली : जम्मू कश्मीर
  • 7:06 pm जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमला, राजस्थानी टूरिस्ट की मौत:सिर में गोली लगी, 5 लोग घायल; पहलगाम में बैसरन घाटी की घटना
  • 7:01 pm तेजी से कार्य करते हुए अच्छी गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में सड़कों, पुल-पुलियों व भवनों के निर्माणकार्य करें पूर्ण : विष्णु देव साय
  • 6:53 pm किसानों को बेचे गए अमानक पावर वीडर की होगी जांच
  • 5:17 pm बृजमोहन अग्रवाल भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूलों में तत्काल ग्रीष्मकालीन अवकाश की मांग

रायपुर : उरला थाना क्षेत्र का मामला ,मुखबिर की सूचना पर उरला पुलिस ने रिंग रोड नंबर 2 रिलायंस पेट्रोल पंप के सामने सरोरा नाला के पास उरला रायपुर में दो व्यक्ति सफेद पीले रंग के प्लास्टिक थैला में भारी मात्रा में मादक पदार्थ गांजा बिक्री करने ग्राहक तलाश कर रहे है जिन्हें घेरा बंदी कर पकड़ा गया नाम पूछने पर जितेंद्र सिंह बग्गा पिता परमजीत सिंह बग्गा उम्र 30 साल पंजाबी पारा वार्ड नंबर 11 खरियार रोड थाना चौक जिला नुआपादा उड़ीसा एवं करण ठाकुर उर्फ विशाल पिता राम ठाकुर उम्र 21 साल अवंती विहार कॉलोनी वार्ड नंबर 54 राघव का मकान थाना तेलीबांधा जिला रायपुर का रहने वाला बताएं आरोपी जितेंद्र सिंह के कब्जे से 7 पैकेट कुल 7 किलोग्राम एवं आरोपी करण ठाकुर उर्फ विशाल कब्जे के 21 पैकेट कुल 21 किलोग्राम कुल जुमला 28 किलोग्राम क़ीमती 2 लाख 80 हज़ार समक्ष गवाह के जप्त किया गया आरोपियों का कृत्य अपराध धारा 20/(b )एनडीपीएस एक्ट का पाए जाने से थाना उरला रायपुर में अपराध क्रमांक 230/21 धारा 20b एनडीपीएस एक्ट का अपराध पाए जाने से पाए जाने से आरोपियों को आज दिनांक 13/7/ 21 को गिरफ्तार किया गया आरोपियों के परिजनों को जरिय मोबाइल से गिरफ्तारी की सूचना दी गई न्यायिक रिमांड पर कोर्ट रवाना किया गया।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT