बंगाल हिंसा के विरोध में भाजपा का देशभर में धरना, छत्तीसगढ़ में कल दोपहर 2 से 5 भाजपा नेता देंगे धरना
HNS24 NEWS May 4, 2021 0 COMMENTSरायपुर। पश्चिम बंगाल में टीएमसी कार्यकर्ताओं द्वारा भाजपा कार्यालय व भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमले और लोकतंत्र की हत्या के विरोध में भारतीय जनता पार्टी कल 5 मई बुधवार को देशभर में धरना देगी। छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा के नेता भी टीएमसी के खिलाफ छत्तीसगढ़ में दोपहर 2 बजे से 5 बजे के मध्य कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए अपने अपने घर के बाहर धरने पर बैठेंगे और विरोध करेंगे।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने बंगाल में चुनाव परिणाम आने के बाद से हिंसा और भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओ व पार्टी कार्यालय पर हमले की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए इसे लोकतंत्र की हत्या का प्रयास बताया है। उन्होंने कहा कि 5 मई को छत्तीसगढ़ भाजपा के सभी नेता कार्यकर्ता पूरे प्रदेशभर में टीएमसी के खिलाफ धरना देंगे। सभी बूथों, मंडलों जिलों और प्रदेश के कार्यकर्तागण कोविड 19 के नियमों का पालन करते हुए धरना प्रदर्शन करेंगे
भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी नलिनीश ठोकने ने बताया कि भाजपा के बंगाल हिंसा के विरोध में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय अपने ग्रह ग्राम बगिया से धरने में शामिल होंगे वहीं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के निवास पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, संगठन माहामंत्री पवन साय, राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम व पूर्व मंत्री राजेश मूणत धरने पर बैठेंगे। नेताप्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक अपने निवास बिल्हा, पूर्व मंत्री व विधायक बृजमोहन अग्रवाल अपने सिविल लाइन स्थित निवास और पूर्व मंत्री व विधायक अजय चंद्राकर अपने राजधानी रायपुर स्तिथ निवास पर, भाजपा प्रदेश माहामंत्री भूपेंद्र सवन्नी बिल्हा, किरण देव जगदलपुर, गौरी शंकर अग्रवाल रायपुर में बंगाल हिंसा के खिलाफ धरना देंगे। सांसद सुनील सोनी, संतोष पाण्डेय, विजय बघेल, पूर्व मंत्री केदार कश्यप, महेश गागड़ा, भाजपा नेता सुभाष राव, संजय श्रीवास्तव, श्रीचंद सुंदरानी, , छगन मूंदरा, नवीन मार्कण्डेय,विकास मरकाम, नीलू शर्मा, अनुराग सिंह देव, अमित साहू, शालिनीं राजपूत, कृष्णबिहारी जायसवाल,लता उसेण्डी ,विमल चोपड़ा, संदीप शर्मा, केदार गुप्ता, गौरीशंकर श्रीवास, अनुराग अग्रवाल, उमेश घोरमोड़े सहित भाजपा के सभी मोर्चा प्रकोष्ठों के कार्यकर्ता बंगाल हिंसा के खिलाफ अपने अपने निवास के बाहर धरना देंगे।
धरना के अंत में तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं के हमले में दिवंगत हुए सभी कार्यकर्ताओं को श्रद्धांजलि भी दी जायेगी।