रायपुर/18 मई 2021। आयुष पांडेय (आईटी सेल महासचिव)- “संचार विभाग और आईटी सेल के समन्वय से सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने वाली फेक खबरें रोकने में मदद मिली है, नागरिकों तक सच पहुंचा है।“
जयवर्धन बिस्सा- “कोरोना काल में ऐसी सेल के गठन से हम लोगों को मानसिक नकारात्मकता से बचा पाए हैं। ऐसे बहुत सी भ्रांतियां हम दूर कर पाए जो एक अस्वस्थ व्यक्ति के लिए घातक हो सकती थीं।’’
आर पी सिंह (सदस्य संचार विभाग)-“सोशल मीडिया में फर्जी खबरों को तेजी से वायरल कर झूठ फैलाने पर रोक लगाने में विगत 1 माह से फेक न्यूज़ मॉनिटरिंग सेल ने प्रभावी सफलता प्राप्त की है।“
शैलेश नितिन त्रिवेदी (अध्यक्ष कांग्रेस संचार विभाग)-“कांग्रेस संचार विभाग और प्रदेश कांग्रेस के आईटी सेल के द्वारा समन्वय के साथ काम करते हुए सोशल मीडिया में झूठ फैलाने पर प्रभावी रोकथाम करने के लिए फेक न्यूज़ मॉनिटरिंग सेल का गठन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम की मंशा से किया गया और एक माह से भी कम समय में भाजपा द्वारा झूठ फैलाने की 12 साजिशों को बेनकाब करने और उन पर प्रभावी रोक लगाने में फेक न्यूज़ मॉनिटरिंग सेल ने सफलता प्राप्त की है।