प्रदेश में आज 24 घंटे में 15804 नए संक्रमण व्यक्ति की पहचान और वही 191 की कीमत
HNS24 NEWS April 29, 2021 0 COMMENTSरायपुर : छत्तीसगढ में Corona संक्रमण तेजी से फैल रहा है देश में 24 घंटे में 15804 नए शंकर मंदिर की जानवी और वही 191 की मौत ही है।
और हास्पिटल से डिस्चार्ज होने वालों की संख्या 15003लोग ठीक होकर अपने घर लौटे और आज 24 घंटे में को रोना टेस्ट कराने वालों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है करीबन 61000 से ऊपर ले लोग टेस्ट कराए है।
इस बार छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा संक्रमण संख्या दुर्ग जिले में कल पाए गए हैं
छत्तीसगढ़ में जिलेवार आंकड़ा देख तो दुर्ग में 14 96 संक्रमित हुए हैं और 13की मौत हुई है, राजनांदगांव में 720 ने संक्रमित व्यक्ति की पहचान हुई और वही7 की मौत हुई है, बालोद में 385 लोग संक्रमित हुए हैं9 की मौत हुई, बेमेतरा में 249 और 3 की मौत हुई ,कबीरधाम में 512 और 3 की मौत हुई, रायपुर में 1414 और 48 लोगों की मौत हुई, धमतरी में 391 और 10 लोगों की मौत हुई, बलौदा बाजार में 848 नए संक्रमित व्यक्ति की पहचान हुई है और वही तीन की मौत हुई, महासमुंद में 585 और वही चार की मौत हुई, गरियाबंद में 417 और 11 की मौत हुई, बिलासपुर में 1337 और 37 की मौत, रायगढ़ में 1196 नए संक्रमण व्यक्ति की पहचान लिया और चाय की मौत हुई 7 कोरबा में 1043 और 11 की मौत हुई, जांजगीर-चांपा में 1043 नए संक्रमित व्यक्ति की पहचान व 9 की मृत्यु हुई, मुंगेली में 758, गौरेला पेंद्र मरवाही में 209 और तीन की मृत्यु हुई, सरगुजा में 490 नए शंकर विद्यार्थी की पहचान वही हुआ 5 मृत्यु ,कोरिया में 411, सूरजपुर में 477, बलरामपुर में 365 जयशंकर में प्रति की पहचान हुई वह एक की मौत हुई, जसपुर में 470 बस्तर में 193 कुंडा गांव में 195 दंतेवाड़ा में 78 और सुकमा में 52 कांकेर में 421 नए संक्रमित व्यक्ति की पहचान हुई और हुई यहां एक की मृत्यु हुई, नारायणपुर में 22 बीजापुर में 24 अन्य राज्य में दो लोगो की संक्रमित होने की खबर है। मेरी अभी बात के बुलेटिन के अनुसार इस तरह से आंकड़े आदमियों की संख्या सामने आए हैं