November 22, 2024
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल
  • 6:17 pm विकास के लिए महत्वपूर्ण कारक है सुशासन : ओ.पी. चौधरी
  • 6:12 pm द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखने जायेंगे सीएम
  • 6:08 pm रायपुर नगर दक्षिण उपनिर्वाचन के लिए मतगणना 23 नवंबर को

चित्रा पटेल : रायपुर : छ ग में Corona ने अपना रूप चेंज कर दिया है । Corona ने अपना संक्रमण तेज कर दिया है।इसको लेकर रायपुर  CMO डॉक्टर मीरा बघेल ने चिन्ता व्यक्तत करते हुए  कहा है कि पिछले समय की अपेक्षा इस समय  कोरोना संक्रमण  तेजी से फैल रहे। लोग मास्क लगाना भूल गए हैं। सोशल डिस्टेंसिंग के पालन करना भूल गया है और यही वजह हैै कि  बडी  संख्या में लोग कोरोनावायरस आने लगे हैं पिछले साल की अपेक्षा इस वर्ष कोरोनावायरस में कुछ कुछ लक्षण बदल दी है जैसे यदि आपको चार-पांच दिनों से सुस्ती कमजोरी लग रही है तो शायद आप नहीं सोच पाएंगे कि आप कोरोना पॉजिटिव होंगे ,कमर दर्द हाथ पैर में दर्द है तो आप नहीं सोच सकते हैं कि कोरोनावायरस हैै, लेकिन  इन लक्षणों को आप इग्नोर करते हो और जांच कराते हो समय रहते  हॉस्पिटल पहुंच जाते हैं तो आपकी जान बच सकती है।

CMO मीरा बघेल नेे जानकारी देते हुए कहा है कि आज के डेट में हमारे एम्स हॉस्पिटल की सारे वेंटिलेटर बेड भर चुके हैं मेकाहारा के सारे वेंटिलेटर बेड भर चुके हैं और आज हम माना का ventilator हॉस्पिटल स्टार्ट कर रहे हैं। अभी का दौर बहुत भयानक स्थिति है अभी भी समय है यदि हम सावधानी बरतें होंगे तो हम इस तरह की बेड की मारामारी नहीं होगी और हम अपनों की जान बचा सकते हैं ।

मीरा बघेल ने कहा कि अभी हमने एनालिसिस किया तो उसने पाया  मतलब 21 वर्ष से 59 वर्ष के लोग 75% लोग positivity इन्हीं में पाई जा रही है। महिलाओं के अपेक्षा पुरुषों में  पॉजिटिविटी ज्यादा है साथ 60% पुरुष और 40% महिलाएं हैं। तो देखा जाता है कि यह नौजवान हैं उनमें लक्षण आते हैं और चले भी जाते हैं लेकिन घर में जो बुजुर्ग हमारे हैं वह वायरस उन तक पहुंच जाता है। तब वह दिक्कत में पड़ जाते हैं उन्हें तकलीफ होना शुरू हो जाती है वह कुछ दिनों तक सहन करते हैं और देर से हॉस्पिटल आते हैं और आते हैं तो इतनी देर हो चुकी होती है कि हम उनको बचा नहीं पाते हैं ।

अभी के समय में देखा गया है कि परिवार का एक सदस्य पॉजिटिव है तो पूरे के पूरे सदस्य पॉजिटिव हो रहे हैं ऑफिस का एक व्यक्ति पॉजिटिव है  और AC है तो वह के पूरे के पूरे ऑफिसर संक्रमित हो रहे हैं।

मीरा बघेल ने भी कहा है कि हमने कल ही देखा है कि 1 दिन में 10 मौतें हुई हैं उनमें से 3 लोग 24 घंटे के अंदर उनकी डेट हुई है मतलब हॉस्पिटल जाने में उन्होंने इतनी देर कर दिए कि हॉस्पिटल वह समय पर नहीं पहुंच पाए और उनकी जान हम बचा नहीं पाए, इसलिए कोरोनावायरस संक्रमित रोगों से बचाव करने के लिए मास्क लगाएं सैनिटाइजर करते रहें।

बाहर से लोग आ रहे हैं महाराष्ट्र से आए हैं ,  गोवा से उनमें से बहुत से लोग जो घूमने गए थे वापस आ रहे हैं तो उन लोग पॉजिटिव पा रहे हैं तो मेरा यह भी निवेदन है कि कुछ दिनों के लिए इन सब कार्यक्रमों को डाल दें।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT