November 22, 2024
  • 5:07 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता नलीनेश ठोकने ने कहा है कि ईडी के छापों को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस नेताओं के लगातार आ रहे बयान उनकी घबराहट को दर्शा रहे हैं।  ठोकने ने कहा कि जांच एजेंसियों की जांच की एक प्रक्रिया होती है और तमाम तथ्यों व साक्ष्यों की प्रामाणिकता को परखने के बाद ये एजेंसियां भ्रष्टाचार व आर्थिक अनियमितताओं पर कार्रवाई करती हैं।

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता ठोकने ने कहा कि ईडी-ईडी का शोर मचाते कांग्रेस के नेता और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश को यह क्यों नहीं बताते कि ईडी की कार्रवाई में बरामद किलो-किलो सोना-चांदी 152 करोड रुपए और अचल संपत्तियां आखिर किसकी हैं और कैसे अर्जित की गई हैं?  ठोकने ने कहा कि भ्रष्टाचरण के मामलों में गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट से जमानत तक नहीं मिल पा रही है और मुख्यमंत्री बघेल, उनकी सरकार के मंत्री और कांग्रेस के नेता भ्रष्टाचारियों के साथ खड़े और उन्हें बचाते हुए नजर आ रहे हैं! आखिर ‘भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश’ के जुमलेबाज कांग्रेस नेता और सरकार के लोग भ्रष्टाचार के विरुद्ध हो रही कार्रवाई से इतने बदहवास क्यों नजर आ रहे हैं? ईडी की कार्रवाई के विरुद्ध बार-बार बयान देकर कांग्रेस के लोग खुद को कठघरे में खड़ा कर रहे हैं।  ठोकने ने कहा कि ईडी की भ्रष्टाचार विरोधी कार्रवाई को लेकर कांग्रेस नेताओं की घबराहट को प्रदेश की जनता भली-भांति समझ रही है।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT