छत्तीसगढ़ एनएसयूआई 5 सूत्री मांगों को लेकर दिल्ली में संसद घेराव करने जा रही है : अकाश शर्मा
HNS24 NEWS March 10, 2021 0 COMMENTSरायपुर : संचार विभाग प्रमुख तुषार गुहा ने बताया की छत्तीसगढ़ एनएसयूआई आज दिनांक 10/03/21 को शाम 5:00 बजे लगभग 500 से अधिक कार्यकर्ता दिल्ली की ओर रवाना हो रहे हैं और केंद्र की मोदी सरकार को जगाने के लिए एनएसयूआई द्वारा राष्ट्रव्यापी संसद घेराव में प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता दिल्ली संसद जिला में जा रहे हैं संसद घेराव करने का छत्तीसगढ़ से मूल मकसद यह है की पिछले महा एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन छत्तीसगढ़ आए थे और रायपुर राजधानी में उन्होंने राजभवन का घेराव करके पांच सूत्री मांग राज्यपाल महोदय से की थी पर उस पर कोई जवाब नहीं आने के कारण आज एनएसयूआई के सैकड़ों कार्यकर्ता प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के नेतृत्व में दिल्ली जा रहे हैं जिसमें छत्तीसगढ़ के विभिन्न मुद्दों को लेकर दिल्ली में संसद का घेराव करेंगे।
संसद घेराव करने की मूल 5 सूत्री मांग।
अमरकंटक आदिवासी विश्वविद्यालय का छत्तीसगढ़ में कैंपस खोला जाए।
छत्तीसगढ़ में सीबीएससी एवं यूजीसी का स्थानीय कार्यालय शुरू किया जाए।
तीन काले कृषि कानून को वापस लिया जाए।
▪️छत्तीसगढ़ में संभागवार नए सैनिक स्कूल की स्थापना की जाए।
▪️छत्तीसगढ़ में नए केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना की जाए।।
प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने कहा की हमने पिछले महीने हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन की मौजूदगी में राजभवन का घेराव किया था जिस पर हमने 5 सूत्री मांगों को लेकर राज्यपाल से अनुरोध किया था कि यह मांग राज्य के छात्र हित के लिए है और राज्यपाल महोदय से यह निवेदन था कि वह केंद्र सरकार को जाकर मांगों के बारे में बताएं पर राज्यपाल महोदय से कोई जवाब नहीं आने के कारण आज प्रदेश के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ हम दिल्ली जाकर संसद घेराव करने वाले हैं जिसमें हमारे देश के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन एवं देश भर से आए कई राज्यों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे जो अपने राज्यों की मांगों को लेकर संसद का घेराव करने वाले हैं।