November 21, 2024
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल
  • 6:17 pm विकास के लिए महत्वपूर्ण कारक है सुशासन : ओ.पी. चौधरी
  • 6:12 pm द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखने जायेंगे सीएम
  • 6:08 pm रायपुर नगर दक्षिण उपनिर्वाचन के लिए मतगणना 23 नवंबर को
  • 6:00 pm आरंग में भाजपा का दीपावली मिलन समारोह आज

रायपुर। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने प्रदेश में बिक रहे अवैध शराब पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि सरकारी दुकानों से अधिक शराब की बिक्री अवैध तौर पर तस्कर कर रहे हैं। इस पूरे कारोबार में कांग्रेस का हाथ अवैध तस्करों के साथ है। उन्होंने कहा कि राजधानी रायपुर में 40 लाख रूपयें का अवैध शराब जब्त करने का मामला केवल दिखावा है। पूरे प्रदेश में अवैध शराब की बिक्री जोरों पर है। लगता है कि अवैध शराब के तस्करों का मनोबल इतना मजबूत है कि बेखौफ अवैध शराब की बिक्री में लगे है। पुलिस तो केवल कार्यवाही के नाम पर औपचारिकता कर रही है। नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने कहा कि होली से पहले पूरे प्रदेश में अवैध शराब की बिक्री को लेकर जिस तरह की चर्चा है इससे लगता है कि प्रदेश की सरकार अवैध तस्करों के सामने नतमस्तक है और अवैध शराब की बिक्री जोरों पर है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने शराबबंदी के नाम पर जिस तरह से गंगा जल की कसमें खाई थी और घोषणा पत्र को आत्मसात किया था लेकिन उसके विपरीत है यह सरकार अवैध शराब की बिक्री को प्रोत्साहित कर रही है। नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने कहा कि पूरे प्रदेश में अवैध शराब की बिक्री को लेकर पुलिस को विशेष अभियान चलाना चाहिए लेकिन इस तरह के अभियान नही चलाने से तस्करों का मनोबल लगातार मजबूत होता जा रहा है। उन्होंने कहा कि अवैध शराब की बिक्री अधिक हो रही है इससे प्रदेश के जनमानस को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT