राजनीतिक रणनीति..कांग्रेश ने उठाया सवाल 700 गांव क्यो खाली कराया गया, भू-राजस्व संहिता संशोधन विधेयक क्यो…
HNS24 NEWS October 26, 2018 0 COMMENTSछत्तीसगढ़ : राजधानी रायपुर 26अक्टूबर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने कल मुख्यमंत्री रमन सिंह से सवाल किया है ,कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर चुनाव तक 25 सवाल पूछने की घोषणा की है।
इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने सवालेंं खड़ा कर दीया दूसरा सवाल जल जंगल जमीन, पेशा कानून, फॉरेस्ट एक्ट का उल्लंघन पर सवाल दागे। कांग्रेस ने मुख्यमंत्री रमन सिंह से पूछा कि आदिवासियों के 700 गांव क्यों खाली करवाए गये? अनुसूचित जाति जनजाति के जमीन में कब्जा करने के लिए भू-राजस्व संहिता संशोधन विधेयक क्यों लाया गया? आदिवासी की जमीन तो ली गई लेकिन उसमें अभी तक उद्योग क्यों नहीं लगा? वन अधिकार कानून पूरी तरीके से लागू क्यों नहीं हुआ? इन सवालों के साथ कांग्रेस ने रमन सिंह से पूछा कि आखिर 15 साल में किसका विकास हुआ?
पूर्व महापौर वरिष्ठ अधिवक्ता किरणमयी नायक और कांग्रेस जनों का एक प्रतिनिधिमंडल कल शाम 7:30 बजे मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को जशपुर कलेक्टर और खरसिया में भाजपा के उम्मीदवार ओ पी चौधरी के विरुद्ध आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन सहित विभिन्न मामलों में शिकायत करने की बात आई।
इन जानने के हमसे जुड़े रहे..hns24news.com से