November 25, 2024
  • 12:48 pm मुख्यमंत्री साय अब ट्रेन से भी करेंगे राज्य के विविध क्षेत्रों का दौरा
  • 12:28 pm जामा-मस्जिद के दौरान पथराव-आगजनी का मामला
  • 11:31 pm मुख्यमंत्री साय अब ट्रेन से भी करेंगे राज्य के विविध क्षेत्रों का दौरा
  • 5:22 pm  ई चालान से बचने युवक कर रहे बाईक के नंबर में छेड़छाड़
  • 3:26 pm अनुसूचित जनजाति समाज हमारी सांस्कृतिक धरोहर और परंपराओं का संवाहक -मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय

छत्तीसगढ़ : दिनांक 08 फरवरी प्रदेश कांग्रेस सचिव अमरजीत चावला ने आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा प्रस्तुत बजट की सराहना करते हुवे उसे सर्वजन हिताय,सर्वजन सुखाय वाला बजट बताया प्रदेश के किसानों के कर्ज माफी और धान खरीदी के लिये 10 हजार करोड़ तथा सोयाबीन उत्पादकों तथा गणना उत्पादकों के लिये भी करोड़ो का प्रावधान रखने के लिए धन्यवाद दिया और कहा कांग्रेस ने जो कहा वो किया
207 करोड़ का सिचाई ऋण माफ करने ,मनरेगा को कृषि कार्य से जोड़ने, 33 नये आई टी आई ,हस्पताल सफाई,थानों के उन्नयन के लिये करोड़ो का प्रावधान ,विधायक निधि को बढ़ाकर 1 करोड़ से 2 करोड़ करने तथा बिजली बिल हॉफ करने के लिए भी धन्यवाद दिया और कहा कोई नया टेक्स भी जनता पर नही लगा कर मुख्यमंत्री जी संवेदनशील होने का परिचय दिया
जारी बयान में पूर्व जिलाध्यक्ष अमरजीत चावला ने अनुसूचित जाति ,जनजाति,पिछड़े वर्ग के छात्रों की छात्रवृत्ति 1000 करने एवं भोजन की राशि 500 से बढ़ा कर 700 करने रसोइयों का मानदेय 1500 ,5 नये फ़ूड पार्क के लिये 50 करोड़ ,हजारों नये पद सृजन करने,प्रदेश में यूनिवर्शल हेल्थ स्किम लागू करने ,दिव्यांगजनो की शादी के लिए 1 लाख की राशि देने के लिए भी मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया और कहा निश्चित तौर पर इस जनकल्याणकारी बजट से गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ की परिकल्पना साकार होगी

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT