वर्धा पहुंचे थे सीएम भूपेश बघेल गांधीजी की विचार धारा को दिल में लेकर आए वापस
HNS24 NEWS January 15, 2021 0 COMMENTSरायपुर : सीएम भूपेश बघेल दो दिवसीय महाराष्ट्र दौरे से वापस छत्तीसगढ़ आए एयरपोर्ट में उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कल संगम में गए थे जहां स्वतंत्रता सेनानीऔर पूर्व केंद्रीय मंत्री के जयंती के कार्यक्रम में शामिल हुए वहां किसान एकत्रित हुए थे और छत्तीसगढ़ में जहां गन्ना उत्पादक किसानों को धान उत्पादक रेट मिल रहे उससे वे सुनकर प्रसन्न थे उन्होंने कहा छत्तीसगढ़ में मिला तो देश को ही मिलना चाहिए ।
छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी वर्धा तीन दिवसीय प्रशिक्षण में वर्धा गए थेसीएम भूपेश बघेल भी समापन में शामिल होने के लिए वर्धा पहुंचे हुए थे जिसको लेकर सीएम भूपेश बघेल ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि गांधी जी की आश्रम है , जहां गांधी जी 1936 से लेकर 1946 तक रहे और देश के आजादी की लड़ाई के सारे रणनीति बनती थी जिसमें सारे बड़े नेता चाहे नेहरू जी हो सरदार बल्लभ भाई पटेल हो चाहे राजगोपालाचारी हो अब्दुल गफ्फार खान जी और सारे लोग वहां रहकर रणनीति बनाते थे। वह कक्ष देखने को मिला जहां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी बापू जी रहते थे माता कस्तूरबा गांधी बा रहती थी उनकी कुटिया देखने को मिला। बापूजी की प्रिंटर अभी भी वैसी की वैसी रखे हैं और गांधी जीजिस से बात करते थे लोगों से वह फोन अभी भी वैसी की वैसी रखा है उसे भी देखने को मिलावैसी मौजूद है वह सब को देखने का मौका मिला।
सीएम भूपेश बघेल ने कहां बहुत सारे गांधीजी के जिन्होंने 44 साल से हमारी संगठन वहां से संचालित किया देखने का अवसर मिला साथ ही वहां गांधीजी ने एक ही संग्रहालय बनाया जो मदन लाल जी के नाम से है वह संग्रहालय वह भी देखने को मिला।वहां लोग जिस प्रकार से काम कर रहे हैं जो हमारे छत्तीसगढ़ में गठान में काम कर रहे हो उससे ही मिलता जुलता वहां बहुत पहले से काम कर रहे हैं काफी प्रसन्नता व्यक्त की उन्होंने। संग्रहालय में वहां बहुत शिक्षित लोग हैं काम कर रहे हैं बुनकरों के लिए अनाज के जो काम कर रहे जो कुटीर उद्योग का सकते हैं संग्रहालय में काम कर रहे हैं और गांधीजी से जुड़ी हुई बहुत सारी चीजें रखी हुई है।
सीएम भूपेश बघेल ने गांधी जी की बनी मूर्ति का जिक्र करते हुए कहां की मूर्ति भी रखी हुई है जिसमें गांधीजी के हस्ताक्षर है एकमात्र मूर्ति है जिसमें जीते जीत इंग्लैंड में बनाया गया था उस मूर्ति में अटैच किया था वह भी देखने को मिला गांधी जी से जुड़े हुए बहुत सारे चीज से आमने सामने होने का मौका मिला।
सीएम ने कहा हमारे छत्तीसगढ़ के साथी गए हुए थे 3 दिवसीय प्रशिक्षण में रहे गांधी जी के विचारों को गांधी जी के जीवन को करीब से देखने समझने का अवसर उनको मिला और अनुभव लेकर लौट रहे हैं।
हम बता दें कि सीएम भूपेश बघेल वर्धा पहुंचे थे और उन्होंने गांधीजी सेेे जुड़े हर वह जिस से रूबरू हुए उन्होंने छत्तीसगढ़़ सरकार की महत्वकांक्षीी योजना नरवाा गरवा गुरुवा बाड़ी है। सीएम भूपेश बघेल गांधीजी विचार धारा को दिल में लेकर आए वापस आए हैं । गांधी विचारधारा से आश्रम में चल रहे योजनाओं का छत्तीसगढ़ वासियों को भी लाभ मिल सकता है।