November 22, 2024
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल
  • 6:17 pm विकास के लिए महत्वपूर्ण कारक है सुशासन : ओ.पी. चौधरी
  • 6:12 pm द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखने जायेंगे सीएम
  • 6:08 pm रायपुर नगर दक्षिण उपनिर्वाचन के लिए मतगणना 23 नवंबर को

रायपुर : कबीर नगर थाना क्षेत्र के सोंडोगरी कान्हा रेस्टूरेंट के पीछे 2 कबाड़ गोदाम में एडिशनल एसपी लखन पटले व सीएसपी अंकिता की देखरेख में कबीर नगर औऱ सरस्वती नगर थाने की टीम ने रात 9 बजे छापेमारी की।

इधर बीच, एसएसपी अजय यादव को ब्रेकिंग एमपीसीजी के सत्यमेव जयते अभियान की खबरों को संज्ञान में लेते हुए छापेमारी के निर्देश दिए।
इसके लिए टीम बनाई गई और अचानक छापेमारी हुई।
बता दें पुलिस की टीम ने इमाम अब्बास के कबाड़ गोदाम में पहले छापा मारा। जहां 6 ट्रकों से लोहे के छड़ से लदी ट्रक से छड़ उतारे जा रहे थे। इसके अलावा चोरी के लोहे भारी मात्रा में बरामद किए गए। जहां इसकी तौलाई की जा रही थी। छापे के दौरान कुछ चोरी के लोहे खरीदने वाले कबाड़ संचालक भी धर लिए गए। इसी बीच ब्रेकिंग एमपीसीजी की टीम के रिपोर्टर ने एक कबाड़ चोरी के माल खरीदने वाले को पहचान लिया। जिसे रविन्द्र कबाड़ चोर के रूप में जाना जाता है। इस कबाड़ चोर पर बीते माह में उरला थाने में ट्रक से 2 टन लोहे के तार चोरी करने का मुकदमा दर्ज किया गया था। इसके बावजूद रविन्द्र अपना गोदाम संचालित कर रहा था। इसके एक साथी मौके से फरार हो गया था। रविन्द्र से पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना गोदाम का पता बता दिया। इसके बाद पुलिस पहुंची तो वहां लोहे के तार से लदा एक ट्रक खड़ा था। इसकी जांच करने में पता चला कि इसमें से ट्रक चालक की मिली भगत से कई टन लोहे के तार उतारा गया है। जिसे रविन्द्र सिंह के गोदाम में बरामद किया गया। इसके अलावा यहां भारी मात्रा में छड़ और कटिंग कर चोरी के लोहे बरामद किए गए। इसके मात्रा की जांच देर रात तक की जा रही थी।

वहीं पुलिस टीम क्षेत्र में आसपास अन्य कबाड़ चोर के गोदामों में छापेमारी का दौर चलता रहा। पुलिस के छापेमारी की सूचना पर अधिकांश कबाड़ चोर गोदाम संचालक फरार हो गए।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT