November 22, 2024
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल
  • 6:17 pm विकास के लिए महत्वपूर्ण कारक है सुशासन : ओ.पी. चौधरी
  • 6:12 pm द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखने जायेंगे सीएम
  • 6:08 pm रायपुर नगर दक्षिण उपनिर्वाचन के लिए मतगणना 23 नवंबर को

रायपुर : छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल द्वारा प्रदेश में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले तीन इको क्लब स्कूलों को पुरस्कृत किया जायेगा। इसके लिये मण्डल द्वारा दो दिवसीय इको बाल मेले एवं सर्वश्रेष्ठ इको क्लब चयन प्रतियोगिता का आयोजन 11 एवं 12 अक्टूबर को अग्रसेन धाम व्ही.आई.पी. रोड रायपुर में किया जा रहा है। स्कूली बच्चों के इस कार्यक्रम का शुभारंभ 11 अक्टूबर को प्रातः 11ः00 बजे किया जायेगा। इको बाल मेला में राज्य भर से जुटे इको क्लब के बच्चों को न केवल पर्यावरणीय शिक्षा दी जायेगी, अपितु उनके मध्य भाषण, रचनात्मक लेखन, ऑन द स्पॉट पेंटिंग प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेगी।

12 अक्टूबर को दोपहर 03ः00 बजे से पुरस्कार वितरण समारोह मोहम्मद अकबर, मंत्री आवास एवं पर्यावरण, वन, परिवहन, विधि एवं विधायी कार्य विभाग छत्तीसगढ़ शासन के मुख्य आतिथ्य में आयोजित है। राज्य स्तर पर सर्वश्रेष्ठ इको क्लब को प्रथम पुरस्कार के रूप में रूपये पंद्रह हजार, द्वितीय पुरस्कार रूपये दस हजार, तृतीय पुरस्कार रूपये सात हजार एवं पांच सांत्वना पुरस्कार व ट्रॉफी रखी गयी है।
मण्डल के जनसंपर्क अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस कार्यक्रम में शामिल प्रत्येक स्कूल द्वारा एक स्टॉल भी लगाया जायेगा जिसमें विभिन्न पर्यावरणीय विषयों पर स्कूली बच्चें प्रदर्शनी भी लगायेंगे। इस अवसर पर मण्डल द्वारा प्लास्टिक वेस्ट एवं ई-वेस्ट पर आधारित प्रदर्शनी भी लगायी जायेगी।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT