November 25, 2024
  • 11:31 pm मुख्यमंत्री साय अब ट्रेन से भी करेंगे राज्य के विविध क्षेत्रों का दौरा
  • 5:22 pm  ई चालान से बचने युवक कर रहे बाईक के नंबर में छेड़छाड़
  • 3:26 pm अनुसूचित जनजाति समाज हमारी सांस्कृतिक धरोहर और परंपराओं का संवाहक -मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय
  • 3:14 pm मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पुलिस जवानों के साथ सुनी मन की बात
  • 3:09 pm युवाओं में राष्ट्रप्रेम एवं अनुशासन की भावना को जागृत करता है एनसीसी : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय

चित्रा पटेल : रायपुर : छत्तीसगढ़ में अपराधों को लेकर सियासत गरमाई विपक्ष ने बढ़ती अपराधों को लेकर भाजपा ने सरकार को घेरा कहा था कि कांग्रेसी पार्षद ने खुलेआम रोड में एक इंसान को पिटाई करते हैं जिस पर भाजपा ने  कार्यवाही करने की मांग की थी। और कांग्रेस पार्षद द्वारा पिटाई करते वीडियो वायरल हुआ जिस पर पत्रकारों द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पूछा गया जिस पर जवाब में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कार्यवाही की जा रही है और छत्तीसगढ़ में कानून का राज है जिसने भी गलत किया है उसके खिलाफ कार्यवाही जरूर की जाएगी जो भी अपराधी है उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।

भारतीय जनता पार्टी को आड़े हाथ लेते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह पर निशाना साधते हुए कहा छ ग में  भारतीय जनता पार्टी के रमन राज थी और कांग्रेस विपक्ष पार्टी थी उस समय  जरूर होता था, उनके राज मे हम लोग एफआईआर (FIR) कराने के लिए रात रात भर थाने में बैठे रहते थे तब कहीं जाकर एफ आई आर दर्ज होता था, उनके राज में क्या-क्या होता तो बताने की आवश्यकता नहीं है, छत्तीसगढ़ के पिछले 15 सालों की भाजपा सरकार राज्य में हुए अपराधों को गिनाते हुए पूर्व सीएम रमन सिंह को याद दिलाते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा सीएम हाउस के सामने डकैती होती है उसका पता नहीं चलता था। सीएम बघेल ने बीजेपी शासन काल में हुईं एक महिला पुलिसकर्मी के साथ हुआ अन्याय का किया जीग्र  करते हुए कहा राजधानी में महिला पुलिस कर्मचारी के साथ बलात्कार हुआ उस पर कार्रवाई नहीं हुई, कोई पता नहीं, उनके राज में क्या-क्या हुआ यह बताने की जरूरत नहीं है बात बहुत लंबी होगी लेकिन रमन सिंह जी पहले बात उठाते हैं उनको ध्यान रखना चाहिए कि 3 उंगली उनके तरफ उठती है । सीएम बघेल ने यह भी याद दिलाया कि उनके शासनकाल में क्या-क्या नहीं हुआ है वह सबको पता है, एयरपोर्ट में नक्सलियों को सप्लाई करने वाले बंधु को पकड़ा गया था लेकिन जो गाड़ी में लाए थे उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई थी।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT