कांग्रेश की चश्मा काला है,उनको नही दिख रही है,विकाश …भाजपा छत्तीसगढ़ प्रभारी डॉ अनिल जैन
HNS24 NEWS October 25, 2018 0 COMMENTSछत्तीसगढ़ : रायपुर 25 अक्टूबर को भाजपा एकात्म भवन में रास्ट्रीय महा सचिव और छत्तीसगढ़ प्रभारी डॉ आनील जैन ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि चुनाव अभियान समिति की बैठक है।
हमारी हर तरफ तैयारियां हो रखी है।
बीजेपी में कार्यक्रम के स्तर पर पूरी तैयारी है, साफ नियत, स्पष्ठ नीति जिसका प्रतिपादन cg में देखने को मिल रहा है।
आज प्रदेश की चुनाव अभियान समिति की महत्वपूर्ण बैठक रखी गई थी, इसके अध्यक्ष सी एम है। आगे के क्या कार्यक्रम है ,किस मनोबल से जित हासिल होगी इस् पर भी चर्चा है।
Do and done किस प्रकार से आचार संहिता का पालन करते हुए कैसे चुनावी प्रचार करेंगे
27 को सभी 1st फेस के 18 विस् में कार्यकर्त्ता सम्मलेन होगा ।
29 को सभी में केंद्र और प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं की चुनावी सभा होगी।
प्रथम चरण के 27 से 30 अक्टूबर मेरा घर बीजेपी का गढ़ कार्यक्रम के तहत ,, झंडा लगाकर
1 नव को 72 प्रत्याशी नामांकन दाखिल करेंगे
1 से 4 प्रथम चरण के सभी विस् में मोटर सायकिल रैली का आयोजन होगा
4 नव को पूरे प्रदेश में कमल दिवपाली के रूप में मानेंगे , घरो और कार्यालयों में कमल रोली बनाकर दिप जलाएंगे
9 को सभी 72 शीट में कार्यकर्त्ता सम्मेलन होगा।
11 नव को द्वितीय चरण के सभी 72 शीट के साथ कॉर्पोरेट बॉम्बिंग करेंगे
द्वितीय चरण में मोदी का कार्यक्रम होगा
राजनाथ का कार्यक्रम प्रथम 2 और सेकण्ड 3 केंद्र के मंत्रियों के कार्यक्रम अभी विस् में होंगे।
जल्द कार्यक्रम की सूचि जारी होगी
अभी चुनाव की दृष्टि से रोज का फीडबैक सिस्टम बना है , स्पष्टता के साथ विकास को मुद्दा बना कर , केंद्र और राज्य ने जिस प्रकार से सरकार चलाई है, उसी प्रकार से अब चलायँगे ।छत्तीसगढ़ में विकाश हुई है। आर्थिक में प्रति ब्यक्ति विकस किया है ।कांग्रेश की चश्मा काला है,उनको नही दिख रही है,विकाश ।बस्तर में विकाश हुआ है।कांग्रेश जोर जोर से झूठ बोलती है ।तो प्रत्यक्ष नही है उनके पास है कहा है।55लाख परिवार के लिये किया है।हम अपनी रिपोर्ट जनता के पास रखते है।
आज छत्तीसगढ़ विकसित राज्यो की ओर बढ़ा है ।नवा छत्तीसगढ़ समृद्ध छत्तीसगढ़ होगा, इस कल्पना के साथ इस चुनाव में आगे बढ़ रहे है।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म