November 22, 2024
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल
  • 6:17 pm विकास के लिए महत्वपूर्ण कारक है सुशासन : ओ.पी. चौधरी
  • 6:12 pm द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखने जायेंगे सीएम
  • 6:08 pm रायपुर नगर दक्षिण उपनिर्वाचन के लिए मतगणना 23 नवंबर को
  • 6:00 pm आरंग में भाजपा का दीपावली मिलन समारोह आज

रायगढ़ : रायगढ़ से बड़ी खबर है,कोतरारोड़ थाना पुलिस के द्वारा जेएसपील (JSPL) में G11ग्रेड कोयले के स्थान पर छाई कोयला, गिट्टी भेजकर धोखाधड़ी और खयानत के मामले में आज पांचवे आरोपी वाहन मालिक के सुपरवाइजर विकास मंगवानी उर्फ विक्की को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।

जानकारी के अनुसार थाना कोतरारोड़ अन्तर्गत स्थित JSPL कम्पनी पतरापाली के उप महा प्रबंधक जन सम्पर्क अधिकारी हेमंत वर्मा द्वारा दिनांक 06.09.2020 को थाना कोतरारोड़ में रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि जिंदल स्टील एण्ड पावर लिमिटेड पतरापाली SECL से गेवरा कोल माइंस से कोयला लेने हेतु DO क्रमांक 02778 दिनांक 27/07/2020 को प्राप्त हुआ था कि दिनांक 04/09/2020 को ट्रिप ट्रेलर क्र0 CG 13 AM 5088 चालक सुजीत सिंह एवं ट्रिप ट्रेलर क्र0 CG 10 R 5388 चालक उत्तम सिंह गेवरा माइंस से G11 ग्रेड कोयला GCV 4100-4300 लोड कर जिंदल स्टील एण्ड पावर लिमिटेड पतरापाली के लिए रवाना हुये थे जो उक्त ट्रिप ट्रेलर दिनांक 06/09/2020 के सुबह CG 13 AM 5058, CG 10 R 5358 कम्पनी अन्दर प्रवेश हुआ । तब शंका के आधार पर दोनो ट्रिप ट्रेलर के माल को चेक करने पर कोयला के स्थान पर छाई, गिट्टी लोड कर लाया गया था ।

 

ड्रायवर से पूछताछ करने पर अपने वाहन मालिक के सुपरवाईजर विकास मंगवानी उर्फ विक्की के कहने पर असल कोयला को चांपा के यशोधरा पेट्रोल पंप के पास कोल डिपो मे अनलोड कर वहां से छाई गिट्टी लोड कर पुरूषोत्तम प्रजापति से मिलकर JSPL लाये थे । रिपोर्टकर्ता के आवेदन पर से सुपरवाईजर विकास मंगवानी उर्फ विक्की, पुरूषोत्तम प्रजापति एवं दोनों ट्रेलर चालकों पर अप.क्र. 168/2020 धारा 420, 406, 34 भा0द0वि0 का अपराध घटित करना पाये जाने पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था ।

विवेचना दरम्यान आरोपी ट्रेलर चालक सुजीत सिंह, उत्तम सिंह, JSPL के पुरूषोत्तम प्रजापति तथा बजरंग कोल डिपो के संचालक विजय सिंह को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है । आज आरोपी सुरपवाइजर विकास मंगवानी उर्फ विक्की पिता रमेश मंगवानी उम्र 34 साल निवासी बिल्हा जिला बिलासपुर हाल मुकाम चकरभांठा कैम्प डॉक्टर कलवानी का किराये का मकान, चकरभांठा बिलासपुर को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है । आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी निरीक्षक चमन सिन्हा के साथ ASI डी.पी. भारद्वाज, प्र.आर. प्रेम सिदार, आरक्षक विनय तिवारी की सक्रियता रही है ।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT