गाडी नहीं छोड़ी तो कर दूंगा ऐसा हाल कि …सुनिए एडीजी और कबाड़ी का वायरल ऑडियो
HNS24 NEWS October 15, 2020 0 COMMENTSशहडोल : एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है।यह ऑडियो एडीजी और एक कबाड़ी के बीच हुई बातचीत का है जिसमे कबाड़ी एडीजी को हालत खराब कर देने की धमकी दे रहा है।
रविवार को शहडोल संभाग के कई व्हॉटसएप ग्रुपों में एक ऑडियो वॉयरल हुआ है। बाद मे यह चर्चा सामने आई कि ऑडियो में जिन दो लोगों के बीच बात की जा रही है, उसमें से एक रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक) जी. जनार्दन राव और दूसरा जबलपुर का नामी कबाड़ी शमीम है। शमीम ने इस बात को स्वीकार किया कि उसकी और एडीजी जी.जनार्दन राव का यह ऑडियो झूठा नहीं है, इसमें उन दोनों की ही आवाज है। लेकिन उसने यह भी बताया कि यह ऑडियो अभी का नहीं कुछ माह पुराना है। शहडोल रेंज के मुखिया जी.जनार्दन राव नें भी शमीम से हुई चर्चा की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि संभवत: जुलाई माह में उमरिया जिले के नौरोजाबाद थाने में शमीम की गाड़ी पकड़ी गई थी, इस संदर्भ में उसने फोन लगाया था। शमीम से कोई रिश्ते नहीं है, यह अनपौचारिक बात थी।
वॉयरल ऑडियो में शमीम ने यह भी कहा कि मेरे पास लेन-देन के सब ऑडियो और वीडियो हैं, जिसे मैं ऊपर तक पहुंचा दूंगा, तो लेने के देने पड़ जायेंगे। कबाड़ी ने एडीजी को धमकाने वाले अंदाज में यह भी कहा कि अगर गाडी नहीं छूटी तो वह वे मधुकुमार जैसा हाल कर देगा। भले ही यह ऑडियो पुराना हो लेकिन दोनों ही पक्षों द्वारा एक दूसरे से फोन पर बात किये जाने की बात स्वीकार किये जाने के बाद पुलिस महकमे में भी हड़कंप मचा हुआ है।
सवाल यह उठ रहा है कि इस कदर एडीजी को कबाड़ी ने बेबाकी से इतना कुछ कैसे कह दिया? एडीजी ने इस धमकी के बाद उस कबाड़ी शमीम पर कोई एक्शन क्यों नहीं लिया? क्या उसके द्वारा जिन ऑडियो – वीडियो के होने का जिक्र किया जा रहा था उनमे वाकई कुछ ऐसा था जिसके कारण एडीजी जैसे बड़े पुलिस अफसर को एक कबाड़ी से ऐसी बातें सुनने के लिए मजबूर होना पड़ा ?
बहरहाल कुछ माह तक शांत रहा यह मामला अभी तक भले ही किसी के संज्ञान में न रहा हो लेकिन ऑडियो वायरल होने के बाद सुर्ख़ियों में है। माना जा रहा है कि कुछ तो है जिसके बूते कबाड़ी इतने बड़ी बातें बोल गया।