November 22, 2024
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल
  • 6:17 pm विकास के लिए महत्वपूर्ण कारक है सुशासन : ओ.पी. चौधरी
  • 6:12 pm द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखने जायेंगे सीएम
  • 6:08 pm रायपुर नगर दक्षिण उपनिर्वाचन के लिए मतगणना 23 नवंबर को

अरुण गुप्ता : सीधी : औद्योगिक निवेश एवं प्रोत्साहन मंत्री राजवर्द्धनसिंह दत्तीगाँव ने ईज ऑफ डूइंग बिजनेस 2019 में राज्यों की रेंकिंग में देश में मध्यप्रदेश को चौथा स्थान मिलने पर प्रसन्नता व्यक्त की है। उन्होंने बताया कि बिजनेस रिफॉर्म एक्शन प्लान 2019 के लिये नई दिल्ली में 5 सितम्बर को आयोजित एक कार्यक्रम में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने राज्यों की रेंकिंग की घोषणा की। शीर्ष 10 राज्यों में मध्यप्रदेश सहित आंध्रप्रदेश, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, झारखंड, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, पश्चिम बंगाल व गुजरात शामिल हैं।

आवास निर्माण कार्य प्रारंभ करें शीघ्र ही दूसरी किश्त मिलेगी – मंत्री डॉ. मिश्रा

गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत दतिया में 120 परिवारों को आवास निर्माण के लिये प्रथम किश्त के रूप में 1 करोड़ 20 लाख रूपये की राशि के चैक वितरित किये। उन्होंने कहा कि दतिया निवासियों को प्रथम किश्त के लिए काफी इंतजार करना पड़ा लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। उन्हें शीघ्र ही दूसरी किश्त भी मिलेगी परन्तु इसके पहले प्रत्येक हितग्राही को प्रथम किश्त की राशि मकान निर्माण में व्यय कर उपयोगिता प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। कार्यक्रम में लक्ष्मी कोरी,  कमल किशोर,  नर्मदा रायकवार,  रमेश तिवारी, शीला वंषकार व अन्य हितग्राहियों को चेक वितरित किए गए।

मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि आगामी दिनों में दतिया में कच्चे मकान में रहने वाले सभी लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत जमीन उपलब्ध कराकर मकान बनाने के लिए राशि उपलब्ध कराने की कार्यवाही की जायेगी। जिससे वे अपने स्वयं के पक्के मकान में रहने का वर्षो पुराना सपना पूरा कर सकेंगे।

कार्यक्रम में डॉ मिश्रा से 53 आदिवासी महिलाओं ने चर्चा कर निवेदन किया कि उन्हें स्थाई निवासी का प्रमाण-पत्र प्रदाय किया जाएं। डॉ. मिश्रा ने संबंधित अधिकारियों को स्थाई प्रमाण-पत्र प्रदाय करने संबंधी आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT