November 22, 2024
  • 5:07 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म

अरुण गुप्ता : सीधी : अगर प्रशासन चाहे ले तो अच्छे से अच्छे दबंग घुटने टेक देते हैं और जनता की समस्याओं का तुरंत समाधान भी हो जाता है लेकिन यहां पर प्रशासन ने खुद घुटना टेक दिया है। और भू माफियाओं को संरक्षण दे रहा है उल्लेखनीय है कि ग्राम पंचायत नदहा के इमली टोला में रास्ता नहीं होने के कारण बरसात के दिनों में ग्रामीण सीधे गाड़ी सहित त्रिचुली नदी में फिसल कर जा गिरते हैं कई जहा वर्षों से ग्रामीणों के द्वारा यहां पर सड़क बनाने की मांग की जा रही है। लेकिन आज तक प्रशासन नहीं बनवा पाया है मझौली तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत नदहा में आज तक सड़क नहीं बन पाई है जहां ग्रामीण पहुंच मार्ग से कोसों दूर है और तो और अगर यहां कोई बीमार होता है या फिर गर्भवती महिलाओं को एंबुलेंस की जरूरत होती है तो एंबुलेंस नहीं आती बल्कि डोली खटोली के सहारे ले मरीजों को ले जाना पड़ता है। गांव को मुख्य मार्ग से जोड़ने के लिए ग्रामीणों के द्वारा 2 साल से कच्ची सड़क निर्माण हेतु मांग की जा रही है जहां 16 महीने पहले कलेक्टर रवींद्र चौधरी उक्त कच्ची सड़क को बनने का आदेश भी दिए थे लेकिन खंड अधिकारियों की अनदेखी से आज तक उक्त सड़क का निर्माण नहीं हो पाया है ग्रामीणों के द्वारा यह तक कहा गया कि खंड प्रशासन दबंगों के आगे घुटने टेक कर बैठा है।

यह है पूरा मामला
मझौली तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत नदहा के इमली टोला में आजादी से लेकर आज तक ग्रामीणों को आने जाने के लिए सड़क नसीब नहीं हो पाई है। उल्लेखनीय है कि नदहा दक्षिण टोला में प्राथमिक पाठशाला नदहा से लेकर इमलीटोला तक 800 मीटर लगभग ग्रामीणों के द्वारा सड़क बनाए जाने की मांग है जहां पर सिर्फ 2 मीटर भूस्वामी शंभूप्रसाद गुप्ता की जमीन फसती है और आगे के लिए भू स्वामियों ने सरकारी टेजन कर रास्ता के लिए जमीन अपनी शासन को दे दी है तथा नदी से लेकर इमली तक मध्यप्रदेश शासन की पहले से जमीन है लेकिन सरपंच के मना करने पर भूस्वामी उक्त गांव में कच्ची सड़क बनने के लिए जमीन देने को तैयार नहीं है जबकि उक्त भूस्वामी द्वारा कई शासकीय जमीनों पर अवैध कब्जा किया है तथा सरकारी जमीन में बंदोबस्त के दौरान फर्जी पट्टा बनवा कर बेच दिया है लेकिन जांच के नाम पर प्रशासन खानापूर्ति कर रहा है। वही खंड प्रशासन भी भू माफिया के सामने अपना घुटना टेक दिया है। जिसके कारण गांव का विकास रुका हुआ है।

बॉक्स
सांसद विधायकों ने भी किया था वादा

ग्रामीणों ने बताया कि चुनाव के समय में इस रास्ते के लिए विधायक कुंवर सिंह टेकाम तथा सांसद रीति पाठक भी नदहा गांव जा चुकी है लेकिन चुनावी आश्वासन देकर आज तक वापस उस गांव में ना तो गए हैं ना ही गांव वालों की समस्याओं का समाधान हुआ है सड़क की समस्या जस की तस बनी हुई है नेताओं ने अपनी राजनीति की रोटी सेक कर अलग हो गए हैं और ग्रामीण आज भी सड़क बनाने हेतु दर-दर गुहार लगा रहे हैं। वहीं घटना दुर्घटना होने पर यही विधायक सांसद पीड़ित के घर यह कह कर कि आश्वासन देने पहुंच जाते हैं कि प्रशासन आपके साथ है भाजपा सरकार आपके साथ है लेकिन इंसान के जिंदा रहने पर यह नेता और प्रशासन को उक्त समस्या क्यों नहीं दिखाई देता है।

बॉक्स

सरपंच ने कहा नहीं दिए थे बोट

ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत नदहा का सरपंच इंद्र जीवन गुप्ता ने ग्रामीणों से दो टूक कह दिया है कि सरपंच को चुनाव के समय उक्त ग्रामीणों ने वोट नहीं दिया था इसलिए वह सड़क नहीं बनेगी जिसको लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है और कलेक्टर से लेकर मुख्यमंत्री तक पत्राचार के माध्यम से अपनी शिकायत दर्ज करा चुके हैं।

बॉक्स
2 मीटर के लिए रूका है गांव का विकास
बताया गया कि प्राथमिक पाठशाला में नदहा से लेकर इमली तक लगभग 800 मीटर पूरा रास्ता बनाने के लिए ग्रामीणों ने तेजन कर अपनी जमीन शासन को दे दी है तथा तिरूचूली नदी से लेकर इमली तक मध्यप्रदेश शासन की जमीन है मतलब यह है कि सिर्फ 2 मीटर जमीन के लिए पूरे गांव का विकास रुका हुआ है वहीं प्रशासन के पास विशेष अधिकार रहते हुए भी कोई पहल नहीं की जा रही है जिसके लिए ग्रामीणों में प्रशासन के प्रति अच्छा खासा आक्रोश है।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT