November 22, 2024
  • 5:07 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म

रायपुर : भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस सरकार को चौतरफा घेरते हुए कि कहा यह कांग्रेस सरकार कोरोना जैसे आपातकाल में भी  कांग्रेस में लूट और भ्रष्टाचार के अवसर में बदल दिया है। इंसानियत तार-तार हो रहा है और हर जगह केवल भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार है एक तरफ कांग्रेस सरकार दिन-रात पैसे पैसे रख रही है तो दूसरी तरफ जो भी पैसे केंद्र से आते हैं उसे अनियमितता और लूट की भेंट चढ़ा दिया जाता है। कोविड 19 का सारा दारोमदार टेस्ट पर है लेकिन यहां इलाज टेस्ट के लिए निजी लैब स्कोर अधिकृत कर दिया गया है लोगों के इलाज में लाखों रुपए खर्च हो रहे हैं। संंजय श्रीवास्तव ने टेस्ट में भी अत्यधिक अप्रदाहिक लापरवाही का आरोप लगाया है । बताया  कि किसी के  टेस्ट रिपोर्ट में किसी का नाम पता मिला दिया जा रहा है यह अत्यधिक चिंतनीय है कोरोना से लड़ाई जनता अब   खुद लड़ रही है और जो थोड़ा बहुत खर्च सरकार कर रही है उसमें भी ऊपर से नीचे तक केवल और केवल भ्रष्टाचारी कर रही है प्रदेश भर में क्वॉरेंटाइन सेंटर से मरीजों के वीडियो आ रहे हैं जिसमें सामान्य खाना-पीना तक नहीं मिलने के बाद वह कर रहे हैं इधर उन केंद्रों के नाम पर ₹580 किलो टमाटर उनके पीने के लिए बोतलबंद पानी तमाम तरह के फल आदि की खरीदी दिखाकर करोड़ों के वारे न्यारे किए जा रहे हैं।

भाजपा ने घोर आपत्ति जताते हुए कहा कि बकायदा आरटीआई से सूचना प्राप्त कर पत्रकार बंधु भ्रष्टाचार का  खुलासा करते हैं उसके आधार पर ही भाजपा विषय उठाती है तो फर्जी कागजातों के सारे कांग्रेसी लूट पड़ती है और जातिगत रंग देने की कोशिश करने से नहीं चूकते।

सरकार ने उधर उसी दिन फैसले भी सुना दिए कि कोई लूट नहीं हुई है कांग्रेश के मीडिया विभाग ने कहा है कि भाजपा दुष्प्रचार कर रही है।

भाजपा प्रवक्ता ने कांग्रेस प्रवक्ताओं पर तंज कसते हुए कहा राजीव भवन से जिस फर्जी बिल को कांग्रेस ने जारी किया है उसमें तारीख तक नहीं लिखी उसमें कही नहीं लिखा है कि 1 कैरेट का पैसा दिया जा रहा है जबकि तमाम में सब्जियां किलो में है। भाजपा ने यह भी आरोप लगाते हुए कहा है कि कोरोना के नाम से सरकार भ्रष्टाचारी कर रहा है और कांग्रेस के राजीव भवन से फर्जी बिल जारी किया जा रहा है मतलब राजीव भवन भ्रष्टाचारी का जगह है  कथित बिल में राशि ₹550 है ।भाजपा प्रवक्ता ने कांग्रेस प्रवक्ताओं पर सीधा-सीधा भ्रष्टाचारी का आरोप लगाया है और कहा सबसे बड़ा प्रश्न है कि कांग्रेस के मीडिया विभाग के पास शासकीय बिल कैसे आते हैं क्या पार्टी ने यह बिल आरटीआई से हासिल किए हैं क्या कांग्रेश के पास सभी 22375 पुरानी तीन सेंटर की बिल उपलब्ध है, क्या कांग्रेस का मीडिया विभाग यह तय करता है कि किस कांग्रेसी से कब शासकीय खरीदी कराया जाए सबसे बड़ा प्रश्न है कि कांग्रेश मडिया प्रभारियों के पास शासकीय बिल कैसे आते हैं। भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने सीधा सीधा आरोप लगाया कि  कांग्रेस राजीव भवन में बिलिंग का काम चलता है,korona के संक्रमण काल में कांग्रेस सरकार भ्रष्टाचारी कर रहा है।

भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कांग्रेश वक्ताओं पर आरोप का बौछार करते हुए कहा है कि कोरेंटिन सेंटर में करोड़ों का बिल देने के बाद भी सुबह के नाश्ता शाम की चाय दी गई बोर का पानी देकर मिनरल वाटर का रेट लगाया गया।राशन का चावल देकर अलग से चावल का भी लगाया जा रहा है पंचायतों को दिए चावल की वसूली सरकार ने पंचायतों से काफी बड़ी कीमत पर की है। मेडिकल सामग्री में उप खरीद में भी करोड़ों रुपए की गड़बड़ी की गई है जिसकी जांच के आदेश स्वास्थ्य विभाग सचिव ने खुद दिए हैं।

संजय श्रीवास्तव ने कहा भाजपा की मांग है कि  केंद्र सरकार द्वारा दिए गए पैसे का हिसाब बार-बार मांगे जाने पर भी प्रदेश सरकार नहीं दे रही है।

भाजपा ने कांग्रेस सरकार से मांग की है  कि क्वालिटी सेंटर में हुए खर्च का जल्द से जल्द एक विशेष ऑडिट हो कोर्ट की निगरानी में एक कमेटी बनाकर सारे दस्तावेज उन्हें सौंपा जाए।

कांग्रेसी यह बताएं कांकेर और सूरजपुर में प्रति मजदुर व्यक्ति 3541 और 3385 कैसे हुआ जबकि बाकी सेंटर्स में या खर्चे से कम है। भाजपा या मांग करती है कि करो ना काल की तमाम खर्चे पर प्रदेश सरकार श्वेत पत्र जारी करें

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT