November 22, 2024
  • 5:07 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म

म प्र : अरुण गुप्ता : सीधी में बीते गुरुवार को जमोड़ी थाना अंतर्गत पड़रा निवासी दिवाकर गौतम अपने पुत्र 16 वर्षीय अजीत गौतम के गुमशुदा तथा हत्या को लेकर पुलिस कप्तान पंकज कुमावत को शिकायती पत्र दिए थे जिसके बाद पुलिस कप्तान ने जमोडी थाना प्रभारी मामले को लेकर कार्रवाई करने का आदेश दिए थे। जहां पीड़ित के पिता ने पुलिस कप्तान को शिकायती पत्र देकर बताया कि गांव के कुछ लोगों द्वारा हमारी बेटे की हत्या की गई है जहाँ 2 महीने से घर नही आया है। जहां जमोडी पुलिस ने चार संदिग्ध आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की गई थी। विश्वसनीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस के पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि मामूली विवाद को लेकर 2 महीना पहले 29 जून को ही अजीत गौतम को मौत के घाट उतार दिया गया था तथा उसके शव को चुरहट के कोलदहा पुल के नीचे फेंक दिया गया है।

चारों आरोपी को लेकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस
हत्या के चारों आरोपियों को जमोड़ी पुलिस ने बीते रविवार को चुरहट के कुलदहा पुल घटनास्थल पर लिखी पहुंची है। वहीं पुलिस कप्तान के निर्देशन पर एनडीआरएफ की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई है तथा कोलदहा घाट से लेकर कमर्जी घाट तक शव को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है। यहां रविवार शाम तक शव को ढूंढने में पुलिस को कामयाबी नहीं मिली थी। तथा सोन नदी में दो बार बाणसागर का पानी छोड़ा जा चुका है जहां शव को दूर तक बहने की आशंका जताई जा रही है। खबर लिखे जाने तक जमोड़ी थाना प्रभारी अभिषेक सिंह तथा एनडीआरएफ की टीम शव को सोन नदी से ढूंढने का प्रयास जारी था लेकिन अभी कामयाबी नहीं मिल पाई थी।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT